JAMSHEDPUR: बिष्टुपुर के एसबीआइ कार्मिशयल बैंक को 8.59 लाख रुपए का चूना लगाने की बात सामने आई है। बैंक के मैनेजर मो। इमित्याज करीम केबयान पर ग्रेटर नोएडा के हफिजनगर निवासी आदर्श कुमार, जीपी हाफिजनगर के विशाल गर्ग व एसी होल्डर एसबी ट्रेडिंग गौरव गिरी गांधीनगर गाजियाबाद के खिलाफ धोखाधड़ी व आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। घटना चार सितंबर की है।
प्राथमिकी में बताया गया है कि पेब्को मोटर्स कंपनी का निदेशक बनकर कंपनी के मुख्य प्रबंधक वेदप्रकाश को फोन कर खाते से 8.59 लाख रुपये की निकासी कर ली गई। रुपये को मेसर्स हील हार्डीजींस एवं मेसर्स आर्दश कुमार के खाता में दो चेक के माध्यम से जमा कराया गया है। जासलाजी की जानकारी के बाद वेद प्रकाश ने ओरिएंट बैंक तथा आइसीआइसीआइ बैंक को खाता में जमा की गयी राशि होल्ड करने का निवेदन किया, लेकिन आर्दश कुमार ने राशि को दूसरी जगहों पर ट्रांसफर कर दिया था।
यह है पूरा मामला
पेब्को मोटर्स कंपनी का एसबीआइ बैंक में खाता है। कंपनी के मुख्य प्रबंधक वेद प्रकाश के दो मोबाइल पर पौने दो बजे मोबाइल फोन नंबर 9643548794 से कॉल आया। ट्रू कॉलर में मनोरंजन दास डायरेक्टर मेसर्स पेब्को नजर आ रहा था। कथित डायरेक्टर ने वेद प्रकाश को दो खाते मेसर्स हील हार्डीजींस तथा मेसर्स आदर्श कुमार के खाते में राशि आरटीजीएस करने का अनुरोध किया। कहा कि दोनों के खाते में जो राशि ट्रांसफर की जाएगी, उस राशि को दो चेक के माध्यम से कंपनी के खाता में भिजवा दिया जाएगा। डायरेक्टर के फोन और वाट्सएप पर दोनों कंपनियों जिसमें राशि भेजी जानी थी, इसका पूरा विवरण दिया गया था। वेद प्रकाश ने एनफएटी के माध्यम से दोनों कंपनियों में आइसीआइसीआइ बैंक के खाते में ट्राजेक्शन की अनुमति प्रदान कर दी। राशि ट्रांसफर हो गई।