-सड़कों पर सन्नाटा, साकची बाजार समेत सब्जी मार्केट में नहीं दिख रही
सोशल डिस्टेंसिंग
-
जमशेदपुर। जमशेदपुर में लॉकडाउन का सही तरीके से पालन हो इसके लिए
जमशेदपुर पुलिस-प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। साफ-सफाई और सोशल डिस्टेसिंग फॉलो करवाने पर प्रशासन का पूरा जोर है। कोरोनावायरस से बचाव के लिए लोगों को अवेयर भी किया जा रहा है। मंगलवार को लौहनगरी के अधिकांश हिस्सों में सन्नाटा पसरा रहा। रोड पर गाडि़यों की आवाजाही कम रही। सुबह से ही सिटी एसपी सड़क पर उतर गए थे और रोड पर आने-जानेवाले लोगों से पूछताछ कर रहे थे। सही जवाब नहीं देने वालों को बागबेड़ा थाना भेजा गया। सोनारी रोड समेत शहर के अन्य इलाकों को सैनिटाइज करने का काम
किया गया।
नहीं मान रहे लोग
शहर के साकची बाजार, कदमा सब्जी मार्केट समेत मछली की दुकानों में मंगलवार को सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी। लोगों में कोरोना का खौफ नहीं
दिखा। वे बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खरीदारी में मग्न दिखे।
पुलिस-प्रशासन के बार-बार आग्रह करने के बावजूद ज्यादातर दुकानदारों और खरीदारों ने मास्क नहीं पहना था। लॉकडाउन में शहर के सामाजिक संगठन जरूरमंदों की मदद कर रहे हैं। वे लोगों के लिए भोजन व राशन का इंतजाम कर रहे हैं।
इलाके रहे सुनसान
सोनारी रोड, गोलमुरी गोलचक्कर, बिष्टुपुर, रेलवे स्टेशन कैंपस में मंगलवार को सन्नाटा पसरा रहा। मानगो, साकची, बिष्टुपुर में तैनात पुलिसकर्मी आने-जानेवालों से पूछताछ कर रहे थे। पूछताछ में संतुष्ट होने के बाद ही लोगों को जाने दिया जा रहा था। जेआरडी गोलचक्कर के पास लॉकडाउन फॉलो नहीं करने वाले युवकों से पुलिस ने उठक-बैठक कराई।