जमशेदपुर (ब्यूरो): स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नगर निगम क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित डीडीसी मनीष कुमार ने कार्यालय परिसर में उपस्थित लोगों, कार्यालय कर्मियों और स्कूली बच्चों को स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए शपथ दिलाई। इसके साथ ही मानगो नगर निगम के कार्यालय से लेकर मानगो मेन रोड तक मानव चेन का निर्माण किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित डीडीसी मनीष कुमार ने कूड़ा-कचरा न फैलाने, सूखा एवं गीला कचरा को अलग अलग कर चिन्हित जगहों पर रखने, प्लास्टिक का उपयोग न करने और कचरा संग्रहण सेवाओं के माध्यम से कचरे का उचित तरीके से निपटान करने के महत्व पर जोर दिया।

ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में उप नगर आयुक्त रंजीत लोहार, अकिब जावेद, संतोष कुमार, सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार, निर्मल कुमार, कुणाल कुमार, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, ताहिर अंसुमन, कुमार राजेश सहित अन्य मौजूद रहे।

5 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन

आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से आनंद मार्ग ने आयुष्मान एवं डीबीसीएस कार्यक्रम से 5 मोतियाबिंद रोगियों का पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से मोतियाबिंद ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण किया गया। गदरा आनंद मार्ग जागृति में 5 मोतियाबिंद के रोगी चिन्हित हुए थे। इनका ऑपरेशन 18 सितंबर को पूर्णिमा नेत्रालय में किया गया। 19 सितंबर को रोगियों को दवा एवं चश्मा देकर घर पहुंचा दिया गया। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से गदरा आनंद मार्ग जागृति में लगभग 20 लोगों की आंखों की जांच हुईऔर 6 लोगों के ऑपरेशन के लिए पूर्णिमा नेत्रालय भेजा गया। कल लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। इस दौरान लोगों के बीच पौधे का वितरण किया गया। इसके अलावा 26 सितंबर को गदरा आनंद मार्ग जागृति शिव मंदिर के पास निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर आयोजन किया गया है।