RANCHI/ JAMSHEDPUR : राज्य में 50 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का शीघ्र टीकाकरण शुरू होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके संकेत दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शनिवार को सभी राज्यों के अभियान निदेशकों के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में इसकी जानकारी देते हुए इसके लिए तैयार रहने के सुझाव राज्य के पदाधिकारियों को दिए। बताया कि 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण के लिए कोविन-2 पोर्टल में निबंधन का काम अंतिम चरण में है। इस पोर्टल के माध्यम से इस आयु वर्ग के लोगों का निबंधन होगा। शुरू में विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे लोगों का निबंधन हा सकता है। वीडियो कांफ्रें¨सग में झारखंड से राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला, राज्य टीकाकरण पदाधिकारी डा। अजित प्रसाद आदि शामिल हुए। अधिकारियों ने राज्य में टीकाकरण की स्थिति की जानकारी दी तथा कोविन पोर्टल में आनेवाली तकनीकी बाधाओं से अवगत कराया। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्य में कोरोना टीकाकरण की गति बढ़ाने के सुझाव दिए।
टीकाकरण की गति धीमी
बता दें कि राज्य में कोरोना टीकाकरण की गति अभी तक अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। शुक्रवार तक निबंधित स्वास्थ्य कर्मियों में अभी तक 46 फीसद का ही टीकाकरण हुआ है। वहीं, निबंधित फ्रंट लाइन वर्कर्स में महज तीन फीसद का टीकाकरण हुआ है। दोनों को मिला दें तो कुल निबंधित कर्मियों में 26 फीसद का टीकाकरण हुआ है। निबंधित स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण में जिलों के प्रदर्शन की बात करें तो गिरिडीह तथा गोड्डा का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है। दोनों जिले में 40-40 फीसद निबंधित कर्मियों को कोरोना के टीके लग चुके हैं। सबसे खराब प्रदर्शन धनबाद का है जहां अभी तक कुल निबंधित कर्मियों 14 फीसद का ही टीकाकरण हुआ है।