जमशेदपुर : गो¨वदपुर पंचायत के बाजार के दुकानदारों व सड़क किनारे लगे दुकानों के दुकानदारों, ठेला खेमचा चलाने वालों की कोविड जांच हो रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी के दिशा निर्देश में क्षेत्र में कोविड जांच अभियान चलाया जा रहा है। रविवार व सोमवार को रतन मार्केट, जनता मार्केट, गिट्टी मशीन, चांदनी चौक समेत अन्य स्थानों के स्थायी व अस्थायी दुकानदारों व उनके परिजनों की कोविड जांच की गई। दो दिन में कुल दो सौ पच्चीस की कोविड जांच हुई जिसमें एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला। उप मुखिया संघ के अध्यक्ष सतवीर सिंह बग्गे ने कहा कि करीब सभी दुकानदारों की कोविड जांच हो गई है। जो लोग छूटे भी होंगे वे उनसे संपर्क कर कोरोना जांच करा सकते हैं।
नौ से शुरू होगा वैक्सीनेशन
गो¨वदपुर में नौ से ग्यारह जून तक लगातार वैक्सीन लगाया जाएगा। इस दौरन ग्रामीणों को कोवैक्सीन का दूसरा डोज पटेल स्कूल में लगेगा। कोविडशील्ड का दूसरा डोज 13 जून से लगेगा। वहीं 45 प्लास वालों को कल मंगलवार को गिट्टीमशीन में कोविडशील्ड का पहला वैक्सीन लगाया जाएगा। ग्रामीणों को वैक्सीनेशन कराने में मुखिया सोनका सरदार, शिवलाल लोहरा, मेनका सिंह मुंडा, उप मुखिया सतवीर सिंह बग्गे, अनिल कुमार, सिविल डिफेंस के रोहित कुमार आदि सक्रिय रहे।
13 से 18 प्लस को लगेगी वैक्सीन
गो¨वदपुर में 13 जून से 18 प्लस वालों को वैक्सीन लगने की संभावना है। उप मुखिया संघ के अध्यक्ष् सतवीर सिंह बग्गे ने कहा कि जिला प्रशासन से यहां 18-44 आयु वर्ग वालों को वैक्सीन लगाने की मांग की गई है जिस परउन्हें आश्वासन मिला है। ग्रामीण इलाके में बगैर स्लॉट बुक कराए आधार कार्ड को देखते हुए वैक्सीन कराने की मांग की गई है जिस पर प्रशासन से हामी भर दी है। ग्रामीण क्षेत्र में किसी के पास मोबाइल नहीं है ऐसे में वैक्सीनेशन को सभी को रजिस्ट्रेशन कराना संभव नहीं है।