जमशेदपुर(ब्यूरो)। सिटी में कोरोना के मामलों में अब वृद्धि होने लगी है। एक दिन पहले सिटी में करीब 22 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। इतना ही नहीं एक कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हो गई। इसके बावजूद लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं और जिला प्रशासन द्वारा भी इस दिशा में सख्ती नहीं बरती जा रही है। यही कारण है लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

बिना मास्क घूम रहे बाजार

सिटी के मार्केट और दूसरे पब्लिक प्लेस की बात करें तो वहां प्रतिदिन लोगों की भीड़ उमड़ रही है। अभी रमजान का महीना चल रहा है और लोग खरीदारी करने के लिए भी जुट रहे हैं, लेकिन कोई भी सावधानी बरतता नजर नहीं आ रहा है। मार्केट में स्थिति यह है कि एक भी व्यक्ति मास्क पहने नजर नहीं आया। यह सब देखकर लगता है कि लोगों को कोरोना की कोई परवाह नहीं है।

एक ही दिन में 22 मरीज

कोरोना संक्रमण की बात करें तो सिटी में लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं और धीरे-धीरे इनका आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है, लेकिन कहीं भी कोई सावधानी नहीं बरती जा रही। इस कारण स्थिति भयावह होने का खतरा मंडराता जा रहा है। विगत 7 दिनों में सिटी में कोरोना के करीब 50 मरीज सामने आए हैं। वहीं एक दिन पहले एक ही दिन में 22 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसी तरह आज भी 2 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

शांति समिति की बैठक में कोई मास्क में नहीं आया नजर

यही नहीं जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा भी कोरोना को लेकर सावधानी नहीं बरती जा रही है। आज ईद को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में न तो किसी पुलिस पदाधिकारी और न ही शांति समिति के किसी सदस्य ने मास्क पहना था। इससे यह साफ जाहिर होता है कि कोरोना को लेकर जिला पुलिस और प्रशासन कितना सतर्क है।

कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, लेकिन सुखद बात यह है कि अभी यह पूरी तरह एक्टिव नहीं है। हालांकि सरकार द्वारा इंटेंसिव जांच के आदेश तो नहीं हैं, लेकिन दो गज की दूरी बनाकर रखने को कहा गया है। भीड़ में निकलते वक्त निश्चित रूप से मास्क पहनने की जरूरत है।

-डॉ। जुझार मांझी, सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम