जमशेदपुर (ब्यूरो) : आजसू पार्टी की एक बैठक निर्मल गेस्ट हाउस में हुई। बैठक में आजसू को प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि संगठन हित में बेहतर कार्य करने और उस कार्य को पूर्ण करने के संकल्प के साथ आगामी 18 अक्टूबर को सभी शपथ लेंगे। सहिस ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ईचागढ़ विधानसभा से आजसू पार्टी से अपना जनप्रतिनिधि चुनने का संकल्प लेकर आगे बढऩा होगा।
संघर्ष के लिए लें संकल्प
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता तैयार हैं और इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि राज्य के तीनों जिला के सभी प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्ष और सचिव एक साथ एक मंच पर अपने अनुषंगी इकाई के साथ शपथ लेंगे.उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जन संग्रह-धन संग्रह कार्यक्रम को मजबूती प्रदान करने के लिए गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए सभी लोगों को साथ लेकर जनसमस्याओं को जानने और उसके निदान हेतु संघर्ष करने का संकल्प भी लेना होगा। कार्यक्रम में पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिला प्रभारी और केंद्रीय सचिव रवि शंकर मौर्या, कन्हैया सिंह, सचिन महतो, दीपक अग्रवाल, फनी भूषण महतो, बुद्धेश्वर मुर्मू,संजय सिंह, प्रमोद सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा सहित अन्य मौजूद थे।