जमशेदपुर (ब्यूरो)। रेडियो सिटी द्वारा बिष्टुपुर स्थित पीएम मॉल में आयोजित सिटी फेयर का आज समापन हो गया। मेले में लगातार लोगों की भीड़ उमड़ रही थी। लगातार लोग सामानों की बुकिंग कराने के साथ ही खरीदारी भी की। सिटी फेयर में एजुकेशन, इलेक्ट्रॉनिक आयटम, प्रबंधन संस्थान, रियल एस्टेट, बैंकिंग, अस्पताल, टू व्हीलर, फोर व्हीलर, लाइफ स्टाइल सहित कुल 30 तरह के स्टॉल लगे थे, जहां लोगों ने तरह-तरह के ऑफर का लाभ उठाया। प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ।
दर्जनों हुए सम्मानित
सिटी फेयर के समापन समारोह के दौरान सभी क्लाइंट को मोमेंटो देकर इस क्षण को यादगार बनाया गया। कार्यक्रम में दैनिक जागरण के यूनिट हेड दिलावर साहू और रेडियो सिटी के अजय गोप ने सभी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.समापन समारोह में टाइटल स्पांसर एमिटी यूनिवर्सिटी के सुमित सिंह, कम्प्यटर सॉल्यूशन के अभय कुमार तिवारी, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, अरका जैन यूनिवर्सिटी के अभिषेक, श्री ओम साईं बालाजी के शुभांशु शुभम, फोर्टिस अस्पताल के स्नेह केसरा, भालोटिया मोटर्स के आयुष भालोटिया, नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के तनवीर, मोडिसिस्ट ईएनटी अस्पताल, बीएलबी प्रमोटर्स एंड डेवलपर, एएसएल मोटर्स के मनीष, आदर्श बिल्डर, नरभेराम टीवीएस के एमके झा, सपना प्रदास, वेदांता आईआईटी, सीएसएन एंड सीबीएल डेवलपर के संजय सरायवाला, लक्ष्य कंस्ट्रक्शन के सुजीत, रंभा कॉलेज के गौरव, स्काइवे करियर हब, आईएमएस के प्रतीक श्रीवास्तव, मां कल्याणी सुजुकी, एमबीएलएस कॉलेज के विवेक सिंह और वेन्यू पार्टनर पी एंड एम हाई टेक सिटी सेंटर के अक्षय व आदित्य आटो के जसदीप के अलावा केरना बैंक, बालाजी ई व्हील्स, सेलविला और आकर्षण के प्रतिनिधियों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
दिए जा रहे कई ऑफ र
इस दौरान कंप्यूटर सॉल्यूशन द्वारा लोगों को कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। यहां एक्सचेंज ऑफर के साथ ही मेंटेनेंस के भी कई ऑफर चल रहे हैं। वहीं प्लॉट की बुकिंग पर भी ऑफर है। प्रतिदिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। सिटी फेयर का टाइटल स्पांसर एमेटी यूनिवर्सिटी है। यूनिवर्सिटी द्वारा भी छात्रों को कई आकर्षक ऑफर की पेशकश की जा रही है।