JAMSHEDPUR : गोलमुरी इलाके केबुल ग्राउंड में फुटबाल मैच के दौरान पेनाल्टी शूट आउट को लेकर हुए बवाल और इसके बाद लाइन नंबर पांच में दो गुटों में तलवारबाजी और हवाई फाय¨रग के दूसरे दिन सोमवार को भी इलाके में तनाव है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर तलवार और लाठी-डंडे से हमला कर पांच लोगों को जख्मी कर दिया था। इसके बाद एक पक्ष की माजेदा के घर लोगों ने हमला कर बवाल किया था। दूसरे दिन सोमवार को इस मामले को लेकर एक पक्ष के लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और सिटी एसपी से मिल कर मामले की शिकायत की।

कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस मामले की जांच कर रही है। रविवार को हुए बवाल में पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर दोनों पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गोलमुरी के टुइलाडुंगरी ए ब्लाक लाइन नंबर तीन निवासी मो। शमशाद के आवेदन पर पुलिस ने जीशान जिसू, मो। शादाब खान, मो। आरिफ, अरजन कुमार, एग्रिको के मो। सुलेमान, मो। नोमान व आरिफ पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इन युवकों पर दूसरे पक्ष को मारपीट व पथराव कर घायल करने और दहशत फैलाने के लिए हवाई फाय¨रग करने का आरोप है।