जमशेदपुर (ब्यूरो) : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने क्लास आज का बहिष्कार कर दिया। उनका आरोप है कि कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा लॉ कॉलेज के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है और दूसरे कोर्स के विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया गया। कहा कि लॉ के विद्यार्थियों का जिनका सत्र करीब डेढ़ साल बिलंब चल रहा है, उन लोगों को पांचवें सेमेस्टर में प्रमोट नहीं किया गया। सिलेबस 20 परसेंट भी पूरा नहीं हुआ है, उल्टा परीक्षा फॉर्म निकाल दिया गया।
सुबह क्लास की मांग
कहा गया कि गेस्ट फैकल्टी के शिक्षकों से कम क्लास करवाया जाता है, क्लास सुबह 8 बजे की जगह 10 बजे दिन में कराने का फरमान विश्वविद्यालय के द्वारा दिया जा रहा है, जबकि विद्यार्थी सुबह क्लास करने की मांग कर रहे हैं। अपनी इन मांगों को लेकर विद्यार्थियों ने क्लास का बहिष्कार कर दिया और प्राचार्य का घेराव करते हुए उन्हें मांग पत्र सौंपा। प्राचार्य के द्वारा 1 दिन का समय मांगा गया है। छात्रों ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर सभी विद्यार्थी भूख हड़ताल करेंगे। इस दौरान अमर तिवारी, विजय मुंडा, निरंजन प्रसाद अमन, अमित मुखी, विवेक, जयशंकर रोहित, सुजाता, मीनाक्षी सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे।