जमशेदपुर (ब्यूरो): मिस्टू 11 ने आसानी से यह मैच जीत लिया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल एवरग्रीन और सिटी स्पोर्टिंग टेल्को के बीच खेला गया। सिटी स्पोर्टिंग टेल्को ने मैच जीत फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद फाइनल मुकाबला भी हुआ। दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मिस्टू 11 की टीम 10 ओवर में 117 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी सिटी स्पोर्टिंग टेल्को की टीम ने 8 ओवर 2 गेंद में ही 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच में बेस्ट बॉलर बने कैंडी, वहीं बेस्ट बल्लेबाज विक्की तो बेस्ट टूर्नामेंट ऑफ द मैच का खिताब जुनैद को मिला। फाइनल मैन ऑफ द मैच का खिताब विक्की को मिला।
दोनों टीमें हुईं सम्मानित
विजेता टीम को 51 हजार और ट्राफी वहीं उप विजेता को 25 हजार रुपए और ट्रॉफी प्रदान किया गया। इसी तरह बेस्ट अम्पायर का पुरस्कार महेश और राज को दिया गया वहीं बेहतर कमेंट्री के लिये चाणक्य शाह को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान अतिथि के रूप में समाजसेवी विकास सिंह, आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, रत्नेश तिवारी, हरीश सिंह, रॉकी सिंह, जितेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजन सफल बनाने में अप्पू तिवारी, जेपी सिंह, चित्तरंजन सिंह, आशुतोष सिंह, आयुष सिंह, ऋषभ सिंह, राजू सिंह, अभिषेक सिंह, लख्खी सिंह, अजय बेहरा, धीरज सिंह, अभिनव सिंह, नीतीश साही, राहुल कुमार, रघुवीर सिंह, गोविंदा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
कैरेज कॉलोनी में अखंड कीर्तन
कैरेज कॉलोनी स्थित श्री श्री गौरी शंकर मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कमलेश दुबे ने कहा कि कीर्तन टीम में महिला तथा पुरुष दोनों शामिल हैं। 2 मार्च को महा भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बबलू महाराज बाबूलाल पारीक, अजय मंडल, अप्पू तिवारी, अशोक शुक्ला, अशोक उपाध्याय, विजय चौधरी, बी मोहनराव, बाबू लंका, अंकित पांडे, ओमप्रकाश तिवारी, सियाराम तिवारी, सियाराम पांडेय, रमेश ठाकुर, दीपू तिवारी समेत अन्य उपस्थित थे।