जमशेदपुर (ब्यूरो): अखिल भारतीय महिला समिति सुंदरनगर द्वारा आयोजित एक दिवसीय समर कैंप में 75 बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। समर कैंप में ड्राइंग प्रतियोगिता, बैलून बास्टिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, जुंबा, योग क्विज प्रतियोगिता इत्यादि गतिविधियां आयोजित हुई। कैंप में रोचक एवं लाभदायक गतिविधियों से ब'चों का ज्ञानवर्धन किया गया। ब'चों ने उत्साह के साथ कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी अरुण बाकरेवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समिति की अध्यक्ष मधु बकरेवाल की देखरेख में सुंदरनगर सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को मेटल, उपहार और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। समर कैंप के आयोजन में संगीता कबरा, सीमा अग्रवाल, श्रद्धा अग्रवाल, विद्या अग्रवाल, किरण अग्रवाल, पिंकी मालपानी, ऋचा शर्मा, पिंकी अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।
समर कैंप का हुआ समापन
आर्टेक्स क्रिएशन एंड आर्ट क्लासेस की ओर से सोनारी स्थित आर्किड रेजीडेंसी क्लब हाउस में चल रहे समर कैंप का समापन हो गया। आर्टेक्स क्लास की संचालक मधु सिंह ने बताया कि इस समर कैंप में कई नए इवेंट्स हुए। तीन दिनों के इस आयोजन में बच्चों ने ड्रॉइंग, स्केच, चेस, मिनिएचर, डांसिंग, सिंगिंग, साइंस फन गेम, टी शर्ट पेंटिंग सीखा एवं स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की जानकारी भी ली। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी पूरबी घोष और ऑर्किड सोसायटी के सेक्रेटरी सुदीप चौधरी ने बच्चों के बीच प्रमाणपत्र और मेडल का वितरण किया। आयोजन में स्निग्धा साक्षी, अर्चना पांडे एवं सोनू विश्वाल का अहम योगदान रहा।
नवजात शिशुओं की माताओं को मिला सम्मान
मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर रविवार को खासमहल स्थित सदर अस्पताल में माताओं को कपड़ों का किट देकर सम्मानित किया गया। सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी, डॉ बिमलेश सहित अन्य की मौजूदगी में 50 शिशुओं के लिए यह किट प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में शाखा अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता, सचिव अंशुल रिंगासिया, संस्थापक अध्यक्ष सुगम सरायवाला, मेघा चौधरी, विजय सोनी, उत्कर्ष अग्रवाल व विनीत बोरा का योगदान रहा।