जमशेदपुर (ब्यूरो): रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर की मादक द्रव्य दुरुपयोग समिति और विंस और स्वच्छता समिति ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के आगामी अवसर पर केपीएस, कदमा में केपीएस की विभिन्न अन्य शाखाओं को शामिल करते हुए एक संयुक्त सत्र आयोजित किया। इसमें डॉ। राजीव भूषण सिंह और डॉ। पूजा मोहंती मुख्य वक्ता थे। परिचयात्मक सत्र में चेयरपर्सन डॉ नीना गुप्ता ने अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में चर्चा की, जिसके बाद रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से अध्यक्ष रोटेरियन एमएल चावला ने बच्चों को संबोधित किया।
ड्राइंग व स्लोगन प्रतियोगिता
डॉ। राजीव ने किशोरों और स्कूली छात्रों में गुस्से के बारे में विस्तार से बताया और छात्रों को विभिन्न टिप्स देकर गुस्से के प्रबंधन के बारे में बताया। डॉ। पूजा और टीम ने छात्रों को एक गतिविधि सत्र में शामिल किया और छात्रों में तनाव और इसकी रोकथाम पर प्रकाश डाला। ड्राइंग और स्लोगन प्रतियोगिताएं हुईं जो बहुत अच्छी तरह से आयोजित की गईं और बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया।
इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन रोटेरियन शरत चंद्रन। आरसीजे के अध्यक्ष रोटेरियन एमएल चावला, पीपी रोटेरियन सतनाम कौर कपुला, रोटेरियन मंजू सिंह, रोटेरियन पूर्वी पारिख, रोटेरियन मीनू रायसुराना और केपीएस की विभिन्न शाखाओं के लगभग 450 छात्रों के साथ विभिन्न शिक्षकों ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई। अंत में विद्यालय की ओर से धन्यवाद ज्ञापन किया गया।