JAMSHEDPUR: छत्तीसगढ़ी जन कल्याण समिति जमशेदपुर की ओर से दूसरा छत्तीसगढ़ी फिल्म महोत्सव रविवार को सिदगोड़ा टाउन हाल में हुआ। फिल्म महोत्सव में शामिल लोगाें ने पहले बीए सेकेंड ईयर फिल्म का आनंद उठाया तो दूसरे शो में मयारू गंगा देख भाव विभोर हुए दर्शक। इसमें बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सह मुख्यमंत्री रघुवर दास के पुत्र ललित दास उपस्थित थे। समारोह का शुभारंभ अतिथियों ललित दास, छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के सुप्रसिद्ध अभिनेता मन कुरैशी व बालीवुड में छत्तीसगढ़ का नाम ऊंचा करने वाली अभिनेत्री अनुश्री साहू, भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, परमानंद, हेमंत कुमार, धनेश्वर कुमार व अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया।
निभा सकते हैं अहम योगदान
मौके पर ललित दास ने कहा कि इस तरह का आयोजन से छत्तीसगढ़ी समाज को एकजुट करने में मदद मिलती है। ललित ने कहा कि फिल्मोत्सव जैसे कार्यक्रम के आयोजन से अपने समाज से दूर हो रहे आज के बच्चों को अपने समाज व संस्कृति से जोड़ने में अहम योगदान निभा सकते हैं।
किया गया सम्मानित
फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल अतिथियों को शॉल व फूल का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रुक्मिणी देवी, पन्ना सिंह जंघेल, डा। जेके देवांगन, डा। शिवप्रकाश लोघी, खेमलाल चौधरी, लालू राम साहू, अशोक देवांगन, मानिक लाल साहू, जया साहू, देवकी साहू, मोहिनी साहू, मंजू साहू, तारा साहू, सीमा साहू, विद्या देवी, सोनिया साहू, अंबे, सुनीता साहू, सरोज साहू, चित्रा साहू, संतोषी साहू, संजू साहू आदि उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ी संस्कृति का प्रचार लक्ष्य
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव निवासी व छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रख्यात अभिनेता मन कुरैशी रविवार को जमशेदपुर पहुंचे हुए थे। दैनिक जागरण से विशेष बातचीत करते हुए मन कुरैशी ने कहा कि वह अब तक 11 फिल्मों में अभिनेता के तौर पर काम कर चुके हैं। वह पहली बार जमशेदपुर आए हैं, यहां छत्तीसगढ़ के रहने वाले सैकड़ों चाहने वालों की भीड़ ने उनके मन में उत्साह पैदा कर दिया है। अभिनेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति का प्रचार प्रसार करना उनका लक्ष्य है। अभिनेता मन कुरैशी ने कहा कि जब तक जीवन रहेगा वह छत्तीसगढ़ी समाज व संस्कृति के लिए काम करते रहेंगे। उन्हाेंने बताया कि साउथ की एक फिल्म शिवा पुत्र में काम कर रहे हैं, जिसका शूटिंग हैदराबाद में हो रही है।
अभिनेत्री अनुश्री के साथ सेल्फी लेने की लगी होड़
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुश्री रविवार को छत्तीसगढ़ी समाज द्वारा टाउन हाल में आयोजित छत्तीसगढ़ी फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए पहुंची थी। अनुश्री के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही। दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए अनुश्री ने बताया कि जल्द ही उनकी भोजपुरी फिल्म सनम परदेशिया व नागपुरी फिल्म मेहंदीपुर नाम के दर्शकों तक पहुंचेगी। अनुश्री के साथ फिल्म के निर्माता व लेखक सुनील मोटवानी भी जमशेदपुर पहुंचे थे। अनुश्री ने बताया कि उनकी पहली एलबम 2005 में चुनरी उड़ाई के जमकर धूम मचाई थी। इसके बाद वह व्यथा एक कथा सीरियल में काम किया जो सहारा टीवी पर दिखाई गयी। अनुश्री ने बताया कि झारखंड में नक्सली पर एक फिल्म बनी थी झारखंड बयार। जिसे जमकर सराहना मिली थी। इसके बाद वह पंजाबी फोक पर पांच साल तक पंजाब में काम किया। इसके बाद वह बालीवुड की रूख कर लिया। आज वह कई फिल्मों में काम कर रही हैं जिसमें सनम परदेशिया में मेरे साथ अजय दीक्षित, गजेंद्र चौहान, दीपक जैसे कलाकार शामिल है। मेहंदीपुर नाम के में उनके साथ रमन गुप्ता जैसे कलाकार काम कर रहे हैं। अनुश्री ने बताया कि 2017 में सारा खान के साथ एक एलबम वाट्सएप बना जिसे लोगों ने काफी सराहा था।