JAMSHEDPUR: अखिल झारखंड छात्र संघ (छात्र आजसू) द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा में गुरुवार को प्रदर्शन किया गया। छात्रों की मांग थी कि जो छात्र यूजी थर्ड सेमेस्टर में जीके विषय में फेल हो गए हैं, उनको ग्रेस मार्क्स देकर उत्तीर्ण कराया जाये। पूरे विश्वविद्यालय में 25 प्रतिशत छात्रों को इस विषय में फेल कर दिया गया है। जबकि इस विषय का शिक्षक ही विश्वविद्यालय के पास उपलब्ध नहीं है। अतिरिक्त परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाये। इस मौके पर छात्र आजसू के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा कि जनरल नॉलेज के विषय में 25 प्रतिशत छात्र पूरे यूनिवर्सिटी में फेल हो गए है। इसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय को लेनी चाहिए। यूनिवर्सिटी के द्वारा कॉलेज को हर शनिवार को कक्षा लेने का आदेश था फिर भी कॉलेज आंख बंद किए हुए थे। इसका नतीजा परीक्षा परिणाम में दिखाई पड़ा। इधर यूजी चतुर्थ सेमेस्टर में कंप्यूटर और व्यक्तित्व विकास की विषय की पढ़ाई होनी है। इसका भी एक शिक्षक विश्वविद्यालय के पास उपलब्ध नहीं है। इसमें भी छात्र फेल हो सकते हैं। जबकि कॉमर्स में कंप्यूटर ऑनर्स पेपर है। उन्होंने कुलपति से सवाल पूछा कि ऐसी स्थिति में पढ़ाई कैसे होगी और रिजल्ट कैसे सुधरेगा।
वीसी से की बात
साथ ही साथ वर्कर्स कॉलेज में भूगोल विभाग पीजी में एक भी शिक्षक नहीं होने के बात भी प्रदर्शन और कुलपति के समक्ष रखी गई। इस कारण छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। पीजी में नामांकन की अंतिम तिथि पार हो गई है। इसके नामांकन की तिथि को बढ़ाया जाये। धरना प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति प्रोफेसर डॉ। शुक्ला माहांती से मिला तथा अपनी बातों को लिखित रूप से रखा। कुलपति ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि अतिरिक्त फीस नहीं लिए जाने का मामला वित्तीय समिति के पास भेजा जायेगा। छात्रों को ग्रेस मार्क्स देना वर्तमान में मुश्किल है। लेकिन कुछ न कुछ हल निकाला जायेगा। कंप्यूटर के शिक्षक और व्यक्तित्व विकास के शिक्षक की नियुक्ति के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। साथ वर्कर्स कॉलेज में भूगोल विभाग में जल्द ही शिक्षक की व्यवस्था की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से राजेश महतो, प्रसाद कुंभकार, श्याम कुमार, शरद कुमार, फराह, शमा, ज्योति कुमारी आदि उपस्थित थे।