बिजनेसमेन व इंडस्ट्रियलिस्ट टैक्स देना बंद कर दें
अगर छठ पूजा तक एनएच-33 को दुरुस्त नहीं किया जाता है, तो इसके बाद जोरदार आंदोलन किया जाएगा और इसकी सारी जवाबदेही गवर्नमेंट की होगी। ये बातें संडे को पारडीह काली मंदिर के पास बिजनेसमेन द्वारा दिए जा रहे धरने के दौरान कही गईं। इस दौरान बिजनेसमैन काफी आक्रोशित थे और जर्जर एनएच की बदहाली के लिए स्टेट गवर्नमेंट को कोस रहे थे।
इन organisations का मिला support
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में दिए गए धरना को नेशनल हाइवे एंटप्रेन्योर वेलफेयर एसोसिएशन, एसिया, जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन, जमशेदपुर बस ऑनर्स एसोसिएशन, नेशनल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन, जमशेदपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, जमशेदपुर खाद्यान व्यवसायी संघ, जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन व बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया सहित अन्य ऑर्गेनाइजेशंस का सपोर्ट मिला। इस दौरान बीजेपी के फॉर्मर स्टेट प्रेसिडेंट डॉ दिनेशानंद गोस्वामी और देवेन्द्र सिंह भी वहां पहुंचे और इस मामले में सहयोग का भरोसा दिया।
बिजनेसमेन को हो रहा loss
इस संबंध में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट सुरेश सोंथालिया ने कहा कि पानी सिर से ऊपर जा चुका है, इसलिए बिजनेसमेन अपना काम छोडक़र रोड पर उतरे हैैं। एनएच पर कई होटल, मॉल व अन्य बिजनेस का संचालन हो रहा है, लेकिन रोड की जर्जर
हालत के कारण बिजनेसमेन की हालत पतली हो रही है। बिजनेस ठप हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस रास्ते से ही मंत्री व अन्य अधिकारी गुजरते हैैं, लेकिन किसी का भी इस ओर ध्यान नहीं जा रहा।
पारित हुए कई प्रस्ताव
धरना के दौरान बिजनेसमेन ने कई प्रस्ताव भी पारित किए। इसमें कहा गया कि अगर एनएच का कंस्ट्रक्शन नहीं होता है तो बिजनेसमेन व इंडस्ट्रियलिस्ट टैक्स देना बंद कर दें। इसके अलावा वे इसके लिए अलग से कोष बनाकर आधारभूत संरचना पर खुद खर्च करें। इसके साथ ही सेंट्रल और स्टेट के मिनिस्टर के सिटी आने पर विरोध दर्ज कराने के साथ ही सेक्रेटरी लेवल के अधिकारी के यहां आने पर उनका घेराव करने की भी बात कही गई। उम्मीद की जा रही है कि इसका समाधान जरूर निकलेगा।
यह है national loss
चैम्बर के वाइस प्रेसिडेंट भरत वसानी ने कहा कि जर्जर एनएच के कारण पेट्रोल व डीजल भी बरबाद हो रहा है जो नेशनल लॉस है। इस दौरान फॉर्मर प्रेसिडेंट निर्मल काबरा, वाइस प्रेसिडेंट विजय आनंद मूनका, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, दिलीप गोलछा, नीतेश धूत, अनिल मोदी, रामनिरंजन राणासरिया, महेश सोंथालिया, एसिया के प्रेसिडेंट एसएन ठाकुर, जेनरल सेक्रेटरी गुरदास राय, वाइस प्रेसिडेंट इंदर अग्रवाल सहित अन्य ने भी अपनी बातें रखीं।
Report by : jamshedpur@inext.co.in