CHAKRADHARPUR: चक्रधरपुर रेल मंडल के नए डीआरएम विजय कुमार साहू ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद डीआरएम विजय कुमार साहू ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मानव सेवा ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि रेलवे की सेवा हर आम आदमी को मिले, इसको लेकर उनका फोकस रहेगा। रेलवे आम जनता की संपत्ति है। समय का अनुपालन करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। माल ढुलाई में रेलवे को नुकसान ना हो, इसका भी लो¨डगकर्ता ख्याल रखें। चक्रधरपुर रेल मंडल में अगले आठ महीने में सभी रेलखंडों पर थर्ड लाइन बनकर तैयार हो जाएगी। जिसके बाद मंडल की क्षमता दुगनी हो जाएगी। डीआरएम ने आम जनता से रेलवे के बेहतरी के लिए सुझाव मांगे हैं। बेहतर सुझावों पर रेल मंडल जरुर विचार करेगी और उसे धरातल पर भी उतारा जाएगा।

ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी

डीआरएम ने कहा कि रेलवे ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा रही है। आनेवाले आठ महीने में हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों का परिचालन होगा। उन्होंने आम लोगों से इसके मद्देनजर रेल फाटक पार करने के दौरान सावधानी बरतने और रेलवे का सहयोग करने की मांग की।

टिकट लेकर करें यात्रा

डीआरएम ने कहा कि रेल यात्री टिकट नहीं खरीदते हैं, बल्कि रेलवे के विकास के लिए अपना अंशदान देते हैं। उन्होंने कहा कि जितना ज्यादा अंशदान उन्हें मिलेगा, उसका पूरा उपयोग कर आम रेल यात्रियों को ही बेहतर सुविधा देकर उसे वापस भी किया जाएगा।

75 किमी। बनी नई रेल लाइन

चक्रधरपुर रेल में पटरी का दोहरीकरण और थर्ड लाइन का निर्चण उच्च कोटि की अत्याधुनिक तकनीक से किया जा रहा है। पूरे दक्षिण पूर्व रेलवे •ाोन में सबसे ज्यादा चक्रधरपुर रेल मंडल में नई रेल लाइन बिछाई जा रही है। 75 किलोमीटर चक्रधरपुर रेल मंडल में नई रेल लाइन का निर्माण हुआ है। इसमें 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों का परिचालन आसानी से होगा। ढाई सौ मीटर की एक-एक लंबी-लंबी रेल लाइन बिछाई गई है, ताकि सफर के दौरान किसी भी झटके व जर्क का अहसास ना हो और ना ही रेल लाइन में कोई दरार पड़े।

आधुनिक उपकरणों का हुआ उपयोग

डीआरएम ने कहा कि अत्याधुनिक इलेक्ट्रिकल इंटरलो¨कग तकनीक से सिग्न¨लग सिस्टम को स्थापित किया गया है। इसमें कंप्यूटर के माध्यम से ट्रेनों का परिचालन कंट्रोल होता है। यह सिस्टम अत्याधुनिक होने के साथ साथ काफी आसान और सुरक्षित है।

125 मिलियन टन लो¨डग का लक्ष्य

चक्रधरपुर रेल मंडल के कर्मचारी के साथ साथ यहां की आधारभूत संरचना में भी काफी क्षमता है। यहां के लो¨डगकर्ताओं की डिमांड थी की थर्ड लाइन बनायी जाए। वो भी अब पूरा होने को है। इस लिहाज से देखा जाए तो हम आसानी से 125. मिलियन टन लो¨डग का रिकोर्ड इसबार जरूर कायम करेंगे। डीआरएम ने कहा की आनेवाले समय में लो¨डग के क्षेत्र में चक्रधरपुर रेल मंडल भारतीय रेल की तालिका में शीर्ष पर होगा।

राउरकेला चक्रधरपुर टाटा मेमू जल्द

डीआरएम ने कहा कि रेलवे आम लोगों को सेवा देने के लिए है। जो भी आम जनता सेवा की मांग करेगा और उसका वाजिब किराया चुकाएगा, उसे रेल सेवा देना उनका क‌र्त्तव्य है। थर्ड लाइन बनने से मंडल की क्षमता बढे़गी और इसके बाद नई ट्रेनों के परिचालन का भी मार्ग खुलेगा। आम यात्रियों के नई ट्रेनों की मांग को वे जरूर पूरा करेंगे। टाटानगर-राउरकेला मेमू ट्रेन की भी मांग जल्द पूरी की जाएगी।

बंडामुंडा में बड़ी परियोजनाओं पर चल रहा कार्य

डीआरएम ने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा में रेलवे के द्वारा कई बड़ी परियोजनाओं पर काम चल रहा है। यहां रेल लाइन के दोहरीकरण से लेकर चौथी रेल लाइन का निर्माण भी किया जा रहा है, लेकिन वहां कुछ ग्रामीण जमीन विवाद का मामला उठाकर रेलवे के कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। जिससे रेलवे की परियोजना पूरी नहीं हो पा रही है। डीआरएम ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है। डीआरएम का कहना है कि उनके पास जमीन के कागजात हैं और सारे दस्तावेज रेलवे के पक्ष में हैं। 13 में से चार मामलों का निष्पादन हो गया है। बाकी कुछ महीने में निष्पादन हो जायेंगे। ऐसे में रेलवे के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करना उचित नहीं है।

इनकी रही मौजूदगी

संवाददाता सम्मेलन में एडीआरएम बीके सिन्हा, सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक, सीनियर डीईएन कोआर्डिनेशन अनूप पटेल, मौजूद थे।