CHAIBASA: महिला कॉलेज में शैक्षणिक समस्याओं को लेकर बुधवार को कॉलेज की छात्राओं ने चार किलोमीटर पैदल रैली निकाल कर कोल्हान विश्वविद्यालय पहुंचे एवं अपनी मांग पत्र कुलपति डा। शुक्ला मोहांती को सौंपे। इस संबंध में जानकारी देते हुए छात्रा प्रीति ¨पगुवा ने कहा कि महिला कॉलेज में छात्राओं की संख्या बढ़ते जा रहा है, लेकिन पढ़ाई के लिए शिक्षक नहीं है। इसके अलावा भी कई समस्या उत्पन्न हो रही है, इन सभी मांगों को लेकर कॉलेज की सभी छात्राओं के द्वारा विरोध मार्च निकाल कर महिला कॉलेज से पैदल ही पोस्ट आफिस चौक, टुंगरी, तांबो चौक होते हुए कोल्हान विश्वविद्यालय पहुंचे। हमारी मांग है कि महिला कॉलेज में सभी डिपार्टमेंट में शिक्षकों की बहाली की जाए । जिस डिपार्टमेंट में एक भी शिक्षक नहीं है उसमें कुछ दिनों के अंदर ही नियुक्ति हो और जिसमें शिक्षकों की कमी है वहां भी पर्याप्त मात्रा में शिक्षक दिया जाए, सभी विषयों में स्थाई शिक्षक उपलब्ध कराया जाए, सभी विषयों के पुस्तक-पुस्तकालय में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए तथा री¨डग रूम भी उपलब्ध कराया जाए, सभी प्रायोगिक विषयों के प्रयोग के उपकरण पर्याप्त मात्रा में अविलंब उपलब्ध कराया जाए, परीक्षा से पूर्व सिलेबस कंप्लीट कराने की गारंटी करनी होगी।
इसके बाद वीसी डा। शुक्ला मोहंती छात्राओं से मिलने के लिए खुद बाहर आयी और सभी मांगों को जायज ठहराते हुए एक सप्ताह के अंदर पूरा करने आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में पुस्तकों की मांग के लिए कॉलेज की ओर से मांग आने पर तुरंत ही पुस्तक दे दिया जायेगा। महिला कॉलेज में छात्राओं से मिलने के लिए खुद ही एक दो दिन में आयेंगे। इस मौके पर पूनम ¨पगुवा, विनीता लोम्गा, प्रीति ओरिया, गौतमी गोप, राजलक्ष्मी तिऊ, सविता ¨सकू, मुस्कान परवीन, हिना बिरुवा, सेलिना तिरिया, अंजलि हेम्ब्रम, मनीषा लकड़ा, रानी पूर्ति, ¨सगो हांसदा, ननीका मुंडा, दुलारी बारी समेत अन्य मौजूद थे।