चक्रधरपुर : चाईबासा पुलिस व सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चला कर सोनुवा थाना क्षेत्र के पनसुवां डैम के जंगल पहाड़ी क्षेत्र से 5 तथा टेबो थाना क्षेत्र के बोबोंगा बुरूडीह के जंगल पहाड़ी क्षेत्र से 3 पीएलएफआई उग्रवादियों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के एसपी अजय ¨लडा ने बताया कि सोनुवा थाना क्षेत्र के पनसुवां डैम क्षेत्र से गिरफ्तार पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर 25 वर्षीय सुमन सिंह गंझू उर्फ सुमन सिंह उसके सहयोगी 45 वर्षीय रमाय बोयपाई, 45 वर्षीय देवा सिंह गंझू उर्फ चेपो, 38 वर्षीय दशरथ सिंह, 21 वर्षीय गुरुचरण खण्डाईत उर्फ बेला खण्डाईत के पास से एक देसी कट्टा, गोली, पीएलएफआई संगठन के लेवी मांगने का पर्चा, मोबाइल फोन एवं अन्य जरूरी समान मिले हैं। ये सभी अभियुक्त पूर्व में हत्या, रंगदारी, मारपीट इत्यादि घटनाओं में संलिप्त रहे हैं।
दर्ज किया केस
इसके अलावा पुलिस व सीआरपीएफ 60 बटालियान के जवानों ने टेबो थाना क्षेत्र के बोबोंगा बुरूडीह के जंगल पहाड़ी क्षेत्र से पीएलएफआई नक्सली 19 वर्षीय लखन बोदरा उर्फ पोचो ,28 वर्षीय मंगल सिंह ओड़ेया, 20 वर्षीय सनिका पूर्ति को एक रेगूलर डीबीबीएल बन्दूक, एक देसी कट्टा, गोली, वर्दी, पीएलएफआई संगठन के लेवी मांगने का पर्चा, मोबाइल फोन एवं अन्य जरूरी समान के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी अजय ¨लडा ने बताया कि इन आठ नक्सलियों के खिलाफ सोनुवा थाना और टेबो थाना में आर्स एक्ट, सीएलए एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
इनका रहा योगदान
इस अभियान में नक्सलियों को गिरफ्तार करने में चक्रधरपुर एसडीपीओ नाथु सिंह मीणा, चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, चक्रधरपुर अंचल इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर कुमार,सोनुवा थाना प्रभारी सोहन लाल, कराईकेला थाना प्रभारी दिपक क्रिएशन, टेबो थाना प्रभारी बीरबल हेम्ब्रम, सीआरपीएफ 60 बटालियन के सहायक समादेष्टा पंकज राय, देशराज, महाराणा बिरेन्द्र प्रताप सिंह, सोनुवा थाना एवं टेबो थाना सैट टीम तथा सीआरपीएफ 60 बटालियन एफ कम्पनी व क्यूएटी टीम का अहम योगदान रहा।