CHAIBASA: पश्चिम सिंहभूम के टाटा कालेज मैदान में प्रमंडल स्तरीय सहिया सम्मलेन का शुभारम्भ सिंहभूम सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने रविवार को दीप जलाकर किया। मौके पर कोल्हान प्रमंडलीय स्तरीय इस कार्यक्रम में आयुक्त विजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं पांच हजार सहिया भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहीं। इस कार्यक्रम में रांची से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चाईबासा मेडिकल कालेज का ऑनलाइन शिलान्यास किया। इसके साथ ही देश के लिए विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत का भी शुभारम्भ किया। रांची से इस शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
उरिझारी में बनेगा
योजना के बारे में सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने बताया कि यह मेडिकल कालेज चाईबासा के उरिझारी में बनेगा। इसकी लागत 272 करोड़ रुपये है। इस मेडिकल कालेज में हर वर्ष 100 नए छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे। यह मेडिकल कालेज 2020 तक बनकर तैयार हो जायेगा। इस मेडिकल कालेज के बनने से कोल्हान प्रमंडल और आसपास के क्षेत्रों की त़करीबन 65 लाख आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। चाईबासा में मेडिकल कालेज बनने से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है। लोगों को उम्मीद है कि अब इस आदिवासी बहुल सारंडा पोड़ाहाट जंगल से घिरे इलाके में स्वास्थ्य की समस्याओं से सभी को निजात मिलेगी और अपने ही जिले में बड़ी-बड़ी बीमारियों का सुलभ ईलाज मिलेगा। इस कार्यक्रम में टीएसी सदस्य जेबी तुबिद, कमिश्नर विजय कुमार सिंह, जिला परिषद् लालमुनी पुरती, उपायुक्त अरवा राजकमल, अपर उपायुक्त जयकिशोर प्रसाद, सिविल सर्जन मंजु देवी, एसपी क्रांति कुमार, डीइओ प्रदीप कुमार चौबे, डीआरडीए निदेशक अमित कुमार, चक्रधरपुर अनुमंडलाधिकारी प्रदीप कुमार, चाईबासा सदर अनुमंडलाधिकारी पारितोष ठाकुर, जगन्नाथपुर अनुमंडलाधिकारी स्मृता कुमारी, सूचना जनसंपर्क अधिकारी पलटु महतो, सदर अनुमंडल एसडीपीओ अमर कुमार पाण्डेय समेत सभी वरीय पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित थे।
प सिंहभूम की 3.43 लाख लोग होंगे आयुष्मान
CHAIBASA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झारखंड राज्य में आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। इससे पूर्व ही चाईबासा सदर अस्पताल में योजना से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तीन लाख 42 हजार 825 परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। अब किसी भी परिवार को बीमारी के इलाज पर एक रुपये खर्च नहीं करना होगा। सभी ऐसे गरीब परिवार जिनके पास राशन कार्ड या वह राशन कार्ड की सूची में शामिल हैं, इस योजना का लाभ ले सकेंगे। उम्र की कोई सीमा नहीं। उन्होंने कहा कि इस योजना में परिवार के सदस्यों की संख्या के साथ उम्र की कोई सीमा नहीं है। परिवार के सभी सदस्यों को इस योजना का लाभ मिलेगा। आयुष्मान भारत के तहत रजिस्टर्ड अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा होगी। रजिस्टर्ड अस्पताल झारखंड में या राज्य के बाहर भी हो सकता है। अस्पताल में भर्ती होने पर ही मिलेगा लाभ। उपायुक्त ने बताया कि हर रजिस्टर्ड अस्पताल के बाहर आयुष्मान भारत का लोगो लगाना, अस्पतालों के लिए अनिवार्य किया गया ह। आयुष्मान भारत के तहत इस योजना का लाभ अस्पताल में भर्ती होने पर ही मिलेगा।
अधिकारियों ने कहा
चाईबासा मे मेडिकल कॉलेज सह तीन सौ बेड वाली अस्पताल का निर्माण होने से जिलेवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। यहां के लोगों को किसी भी बीमारी का इलाज कराने तथा जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि यहां के सुदूरवर्ती क्षेत्र से बेहतर डॉक्टरों की उत्पति होगी और यहां के युवक-युवक्तियों को अब डॉक्टर्र की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
डॉ मंजू देवी, सीएस, चाईबासा
चाईबासा जिले के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है की कई वर्षो से इस योजना को अमली जामा नहीं पहना पा रहे थे लेकिन आज मुख्यमंत्री रघुवरदास का प्रयास से इस योजना का शुभारंभ हुआ है। इस योजना को तीन वर्ष में पूरा करना है। अब यहां से ही बेहतर से बेहतर डॉक्टर बन कर निकलेंगे।
अरवा राजकमल, डीसी, चाईबासा
सरकार योजना लाती है, लेकिन इसको भलीभांति धरातल पर लाना अब जिला प्रशासन के लिए एक चुनौती समान है। यह योजना को देश की सबसे बड़ी योजना है। आयुष्मान भारत योजना सही मायने में गरीब परिवार के लिए काफी लाभदायक है।
-विजय कुमार सिंह, आयुक्त, कोल्हान