CHAIBASA : महिला कॉलेज चाईबासा में स्वर्ण जयंती समारोह के आयोजन को लेकर बुधवार को प्राचार्य डॉ आशा मिश्रा की अध्यक्षता हुई। बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए डा। मिश्रा ने कहा कि स्वर्ण जयंती के समारोह 6 मार्च को मनाया जायेगा, इसको सफल बनाने के लिए विभिन्न समिति का गठन किया गया है। इन समितियों को अपने कार्यों के बारे विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे समारोह को सफलता के साथ पूरा किया जाये। इसमें आपसी तालमेल बहुत जरुरी है, जिससे कहीं कोई कमी रहे तो एक दूसरे के सहयोग से उसे पूरा कर लिया जाये। कॉलेज का 50 साल पूरा होना एक एतिहासिक क्षण है। इसमें सभी को योगदान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि समारोह में सभी पूराने छात्रों कों बुलाया गया है, सभी शामिल होने के लिए तैयार भी हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड सरकार के बाल विकास मंत्री जोबा मांझी, कोल्हान विश्वविद्यालय की वीसी डॉ शुक्ला मोहंती, सांसद गीता कोड़ा, सदर विधायक दीपक बिरुवा और उद्योगपति नंदलाल रुंगटा मौजूद रहेंगे।

मधुसूदन महतो अध्यक्ष, सत्यजीत साथुआ बने सचिव

झारखण्ड छात्र मोर्चा जिला सचिव राकेश सतपथी के देखरेख में वुधवार को जेसीएम काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला की महाविद्यालय समिति का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से मधुसूदन महतो को अध्यक्ष, बिजय तिर्की को उपाध्यक्ष व सत्यजीत साथुआ को सचिव पद पर मनोनीत किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखण्ड छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम उपस्थिति हुए। इस अवसर पर झारखण्ड छात्र मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राईसेन टुडू , जाफर हुसैन व छात्र नेता महोन गेंदूआ, देवासीश प्रधान, ¨पकू महतो, दाश सोरेन, अर्जून तिर्की, अजय तिर्की, ठाकुर मूर्मू , सुखलाल लकडा, शिवाय पुर्ति समेत तमाम झारखण्ड छात्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं उपस्थिति थे।