जमशेदपुर (ब्यूरो) : 37 झारखंड बटालियन एनसीसी जमशेदपुर के तत्वावधान में 10 अक्टूबर से आयोजित किए जा रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में आए 550 कैडेटों के लिए एनआईटी परिसर में उत्साहवर्धन व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विगत 13 अक्टूबर को यातायात सुरक्षा पर जागरूक करने हेतु ट्रैफिक डीएसपी द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया था$ आज फायर फाइटिंग पर एक मॉकड्रिल डेमो और व्याख्यान का आयोजन किया गया।
आपादा के लिए रहें तैयार
शिविर के कैंप कमांडेंट कर्नल संजय शॉडिल्य ने कहा कि एनसीसी कैडेट के सर्वांगीण विकास के लिए मिलिट्री प्रशिक्षण के साथ साथ उन्हें राष्ट्रीय आपादा के समय के लिए भी तैयार करना शिविर का एक उद्देश्य होता है। इस शिविर में आए एनसीसी कैडेट्स को मिलिट्री ट्रेनिंग देने के साथ ही उनके भौतिक, मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए विभिन्न खेल स्पर्धा एवं क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है। इसके तहत टग आफ वॉर एवं 100 मीटर दौड प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है। एनसीसी कैडेट्स के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर शिविर के समापन समारोह में उन्हें सम्मनित किया जाएगा।