JAMSHEDPUR: एक अप्रैल से टाटा मोटर्स में केवल बीएस-6 वाहन ही बनेंगे। इसकी तैयारी पिछले माह से ही शुरू है। इसी क्रम में सोमवार को बीएस-6 वाहन की पहली गाड़ी का उद्घाटन होगा। इस मौके पर कंपनी के अधिकारी, यूनियन नेता व कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। वहीं तीन दिन पूर्व टाटा मोटर्स द्वारा निर्मित पहला बीएस-6 इंजन का उद्घाटन हो गया। ऐसे में अब टाटा मोटर्स की स्थिति में सुधार होने की संभावना दिखने लगी है। बीएस-6 वाहन बनने के बाद काम से बैठाये गए अस्थायी कर्मियों की वापसी होगी। एक अप्रैल से अस्थायी कर्मियों को काम पर बुलाने की तैयारी है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत एक अप्रैल 2020 से देशभर में बीएस-4 उत्सर्जन मानक वाले वाहनों की न तो बिक्री होगी और न ही पंजीकरण। एक अप्रैल 2020 से सिर्फ बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाले वाहनों की ही बिक्री होगी। टाटा मोटर्स में इस इंजन का ट्रायल पिछले माह से शुरू हो गया है। बीएस-6 इंजन वाली गाडि़यां बाजार में आने से उसकी मांग बढ़ेगी। फि र उत्पादन बढ़ने के साथ बाइसिक्स कर्मियों को काम पर बुलाया जाएगा।
बढ़ेगा कंपनियों का उत्पादन
आर्थिक मंदी से जूझ रही टाटा मोटर्स व उसकी सहायक कंपनियों के दिन भी बहुरने लगेंगे। ब्लॉक-क्लोजर व बंदी की मार झेल रही इन कंपनियों की हालत खराब हो गई है। ऐसे में नए वित्तीय वर्ष में इनकी स्थिति में सुधार होने की संभावना है। 2020 में नए मॉडल की गाडि़यां बनने की वजह से उत्पादन बढ़ेगा, जिसका संकेत मिलने लगा है। इससे टाटा मोटर्स को आपूर्ति करने वाली आदित्यपुर की कंपनियों में भी रौनक आएगी।