JAMSHEDPUR : टाटा स्टील में मंगलवार से ब्रिज कोर्स का शुभारंभ हो रहा है। इसमें वैसे कंपनी कर्मचारी शामिल हो पाएंगे जिन्होंने ऐसे कॉलेजों से डिप्लोमा किया जिसकी मान्यता अब यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने रद कर दी है। टाटा स्टील में लगभग 1500 कर्मचारी ऐसे हैं जिन्होंने कई ऐसे इंजीनिय¨रग कोर्स से डिप्लोमा किया है जिनकी मान्यता यूजीसी ने मान्यता रद कर दी है। ऐसे में टाटा वर्कर्स यूनियन की पहल पर टाटा स्टील प्रबंधन ऐसे कर्मचारियों के सर्टिफिकेट को मान्यता देने के लिए ब्रिज कोर्स का रास्ता निकाला है। डिप्लोमा कर चुके कर्मचारियों को अब 40 सप्ताह का ब्रिज कोर्स करना होगा। इसमें 20 सप्ताह का ई-लर्निंग और 20 सप्ताह का प्रैक्टिकल होगा।
पहले बैच में 40 कर्मचारी इसमें शामिल होंगे। पहले प्रयास में ही सफल होने वाले सभी कर्मचारियों के सर्टिफिकेट को टाटा स्टील प्रबंधन न सिर्फ मान्यता देगी बल्कि वे आइएल-6 व एनएस-7 पद पर निकलने वाली आंतरिक बहाली में शामिल होने के भी हकदार होंगे। साथ ही सफल होने वाले सभी कर्मचारियों को हायर क्वालिफिकेशन का भी लाभ मिलेगा। मंगलवार दोपहर 12 बजे टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (एचआरएम) सुरेश दत्त त्रिपाठी व टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद इस कोर्स का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। कर्मचारियों के सभी चीफ चीफ कैपाबिलिटी डेवलपमेंट की ओर से शावक नानावटी टेक्नीकल इंस्टीट्यूट में होंगे।
सुधीर राय 13 कमेटियों में सदस्य प्रतिनियुक्त
टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) डॉ राजन चौधरी के स्थान पर डा सुधीर राय नए महाप्रबंधक (मेडिकल सर्विसेज) बने हैं। ऐसे में टाटा स्टील प्रबंधन ने सोमवार को सर्कुलर जारी कर उन्हें 13 कमेटियों में बतौर सदस्य मनोनित किया है। इसमें एपेक्स ऑक्यूपेशनल हेल्द एंड इंडस्ट्रीयल हाइजिन सब कमेटी में डा सुधीर राय को वैकल्पिक चेयरमैन बनाया गया है। इसके अलावे आरोग्य भवन, बोर्ड ऑफ आदेसर दलाल मेमोरियल हॉस्पिटल, इंडियन कैंसर सोसाइटी (जमशेदपुर ब्रांच), जमशेदपुर ब्लड बैंक, जमशेदपुर आई हॉस्पिटल, सेफ्टी एक्सिलेंस सेंटर, जेएन टाटा वॉकेशनल ट्रे¨नग इंस्टीट्यूट, कांतिलाल गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल, टाटा स्टील फैमिली इनिसिएटिव फाउंडेशन, टाटा स्टील ऑफिसर्स फंड, टाटा स्टील रुरल डेवलपमेंट सोसाइटी व जमशेदपुर एफसी का बतौर सदस्य नामित किया गया है।
सेल्स हेड का ट्रांसफर
टाटा स्टील प्रबंधन ने हेड सेल्स लुधियाना (ब्रांडेड प्रोडक्ट एंड रिटेलस) अमृतपाल सिंह का तबादला बतौर हेड एस्ट्रम में किया है। अमृत पहली नवंबर से कोलकाता से काम करते हुए चीफ मार्के¨टग को रिपोर्ट करेंगे।
टाटा स्टील बीएसएल से हुई देबोजीत की वापसी
मेसर्स टाटा स्टील बीएसएल से देबोजीत रॉय की वापसी हुई है। उन्हें टाटा स्टील यूरोप का चीफ परफॉर्मेंस इनहांसमेंट इनीशिएटिव बनाया गया है। देबोजीत 15 अक्टूबर से कोलकाता से काम करते हुए इडी एंड सीएफओ को रिपोर्ट करेंगे।