JAMSHEDPUR: मानगो-डिमना रोड ने नेशनल इलेट्रानिक्स के सामने शनिवार दोपहर तीन बजे बाइक सवार युवक श्रवण कुमार ने दिलेरी दिखाई। वह बिजली विभाग में कार्यरत है। जान पर खेलकर अपराधियों से ना केवल अकेले उन सभी से भिड़ गए। हाथापाई करता रहा। उठा-पटक होती रही। अपराधियों ने पिस्तौल की बट से उसे मारा। जख्मी होने के बाद भी उसने हार नहीं मानी। आंख में लुटेरों ने उसकी मिर्ची पाउडर डाल दी, लेकिन रुपये से भरे बैग उसने हाथ नहीं लगने दिए। तीन लाख रुपये बचा लिए जबकि लोग सड़क से आते-जाते रहे। खड़े होकर देखते रहे। एक युवक से आखिर दूसरा युवक क्यों उलझ रहे। ये भी जानने के प्रयास लोगों ने नहीं किए। लोग देखते और चले जा रहे थे। दिलेरी के सामने लुटेरे हार गए। पिस्तौल से गोली चलाने का प्रयास किया तो युवक नेशनल इलेक्टॉनिक्स दुकान की ओर भागा। थक-हारकर लुटेरे मानगो डिमना चौक की ओर भाग निकले। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। जानकारी मिलते ही उलीडीह थाना प्रभारी, भाजपा नेता विकास सिंह समेत कई लोग पहुंचे।

मानगो कुंवर बस्ती का निवासी

श्रवण कुमार मानगो कुंवर बस्ती का निवासी है। वह कुंवर बस्ती बिजली विभाग में कैशियर है। ग्राहकों का बिजली बिल जमा करने का काम करता है। तीन लाख रुपये बैग में लेकर वह उलीडीह शंकोसाई स्थित बिजली विभाग के सब डिवीजनल कार्यालय जमा कराने को बाइक से निकला। डिमना रोड में नेशनल इलेक्ट्रानिक्स के सामने दो बाइक पर सवार चार लुटेरों में किसी ने उसकी आंख में मिर्ची पाउड़र फेंक दी। वह लड़खड़ा कर बाइक से गिर गया। बाइक सवार दो लुटेरों ने उसे घेर लिया। बाकी दो लुटेरे बैग छीनने का प्रयास करते रहे, लेकिन युवक ने बैग नहीं दी। लुटेरे और युवक के बीच उठापटक होती रही। अगर लोग युवक के साथ दिलेरी दिखाते तो शायद लुटेरे पकड़ में आ जाते।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

उलीडीह थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। विकास सिंह ने बताया युवक भाजपा का कार्यकर्ता है।