जमशेदपुर (ब्यूरो): शुक्रवार को केंन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल जादूगोड़ा इकाई के वरीय समादेष्टा हरिओम गांधी एवं संरक्षक प्रमुख रुपाली गांधी एवं मुसाबनी की प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी कार्यक्रम में पहुंची। अतिथियों ने संध्या आरती में भाग लिया एवं भारत के अलग-अलग स्थानों पर स्थापित द्वादश ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृति का दर्शन पूजन किया। ब्रह्मकुमारी की जादूगोड़ा केंद्र के सदस्यों के बच्चों ने स्वागत गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। संजू बहन एवं आभा बहन ने सभी अतिथियों का अंग वस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया।

सुगमता से मार्ग दिखाती है

समादेष्टा हरिओम गांधी ने ब्रह्मकुमारी की जादूगोड़ा शाखा द्वारा आयजित किये जा रहे इस सात दिवसीय महोत्सव को जीवन दर्शन का पूरा पैकेज प्रोग्राम बताया। उन्होंने कहा कि ब्रह्मकुमारी ही ऐसी संस्था है जो जीवन से विरक्त हो चुके या भटके हुए लोगों को बड़ी सुगमता से मार्ग दिखाती है। जिसमें ये सिखाया जाता है कि बिना संन्यास लिए अथवा चोला धारण किये भी धर्म का पालन किया जा सकता है और अपने साथ-साथ मानव मात्र का भी कल्याण किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन आभा बहन ने किया। इस कार्यक्रम में कृतिका महापात्रा, अंजू बहन, कीर्तन भाई, गंगोत्री बहन, रणजीत भाई, शिव कुमार भाई, रोहित अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल ने सक्रिय भूमिका निभाई।

नीति आयोग में निबंधित हुआ रोटी बैंक

भारत सरकार की नीति आयोग ने मानव सेवा को समर्पित रोटी बैंक को निबंधन प्रदान कर दिया है। यह जानकारी रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने दी। उल्लखेनीय है कि रोटी बैंक विगत सात वर्षो जमशेदपुर शहरी एवं आस पास के ग्रामीण परिवेश में गरीब जरुरतमंदों के बीच निशुल्क भोजन वितरण कर रहा है। रोटी बैंक के प्रयास से हर वर्ष पांच लाख से अधिक लोगों तक निशुल्क भोजन पहुंच रहा है। यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि रोटी बैंक के द्वारा विगत पांच वर्षो से कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम अस्पताल में भी दूर दराज से आने वाले गरीब मरीजों के परिजनों को हर दिन निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, जो झारखण्ड का पहला भोजन वितरण केंद्र बन गया है। श्री मिश्रा ने बताया कि रोटी बैंक के माध्यम से गरीब एवं अभिवंचित वर्ग के महिलाओं एवं बच्चों के लिए मुफ्त लायब्रेरी, स्कूल एवं प्रशिक्षण केंद्र संचालित किये जा रहे हैं। उन्होंने नीति आयोग मे निबंधित होने पर दानदाताओं एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया है।