JAMSHEDPUR: जुगसलाई थाना क्षेत्र के टाटा पिगमेंट के पास एक पार्क में लड़का-लड़की की बॉडी मिली है। दोनों की कनपट्टी में गोली मारी गई थी। इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिली है कि दोनों ने एक-दूसरे को गोली मारकर सुसाइड किया या फिर कहीं और इन दोनों की हत्या कर यहां बॉडी फेंक दिया गया। पुलसि अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहंची है। पुलिस का कहना है कि मामला खुदकशी या ऑनर कलिंग का हो सकता है। दोनों बागबेड़ा के रहने वाले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवती के हाथ में थी पिस्तौल
युवती के हाथ में पिस्तौल बरामद किया गया है। सूचना मिलते ही सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट घटनास्थल पहुंचे। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मामला हत्या से जुड़ा है या आत्महत्या से। युवक के पिता दीपेंद्र उपाध्याय ने बागबेड़ा थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। नवयुवक की पहचान बागबेड़ा के लाल बिल्डिंग स्थित रेलवे कॉलोनी निवासी सरोज उपाध्याय और युवती सिमरन बागबेड़ा के बड़ौदा घाट रिवर व्यू कॉलोनी निवासी के रूप में की गई है।
तीन खोखा बरामद
सरोज जमशेदपुर को-आपरेटिव कॉलेज के पार्ट-टू का छात्र, जबकि युवती बिष्टुपुर स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल की 10वीं की छात्रा थी। घटना की जानकारी बुधवार की सुबह पार्क में मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों से पुलिस को मिली। सरोज के सिर में तीन गोली और सिमरन की कनपटी में एक गोली लगने के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने मौके से तीन खोखा व तीन जिंदा गोली भी बरामद किया है। दोनों के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। युवक के पिता दीपेंद्र उपाध्याय बोरिंग कराने का काम करते हैं, जबकि युवती के पिता राकेश कुमार चाईबासा में रेलवे कर्मचारी हैं।
सरोज-सिमरन की मौत के मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पहली नजर में मामला खुदकशी का ही लग रहा है। युवक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है। शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वैज्ञानिक तरीके से मामले की तफ्तीश हो रही है। जरूरत होगी तो एफएसएल जांच भी कराई जाएगी।
अनूप बिरथरे, एसएसपी