जमशेदपुर(ब्यूरो): भारतीय जनता युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर के जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल एवं प्रदेश के उपाध्यक्ष निशांत कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। भाजयुमो का आरोप है कि साकची स्थित ग्रेजुएट महिला महाविद्यालय के पास कब्रिस्तान में अवैध निर्माण हो रहा है और शिक्षण संस्थान की ओर गेट खोला गया है। भाजयुमो की ओर से निर्माण पर रोक लगाने की लगातार मांग की जा रही है। इस संबंध में पिछले दिनों सौंपे गए ज्ञापन के आधार पर वार्ता के बाद मामले की जांच भी कराई गई। अब भाजयुमो ने डीसी को ज्ञापन देकर इस जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की है।

महिला कॉलेज के सामने खोला गेट

प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार ने कहा कि पिछले दिनों ग्रेजुएट महिला कॉलेज के पास साकची कब्रिस्तान में हो रहे अवैध निर्माण यथा शिक्षण संस्थान, व्यापारिक प्रतिष्ठान, सभागार इत्यादि तथा बहुत सारे अवैध द्वार खुल जाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया था। मामले में एडीसी की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की गई थी। प्रशासन के कहने पर भाजयुमो ने आंदोलन भी बंद कर दिया, लेकिन अब तक मामले में कोई पहल नहीं हुई।

अवैध गतिविधियों का आरोप

मामले में जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने आरोप लगाया कि साकची कब्रिस्तान में अवैध निर्माण हो रहा है। इसके खिलाफ जिला प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से इसपर रोक लगाने की मांग की जाती रही है, लेकिन जिला प्रशासन इस मामले में मूक दर्शक बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्रेजुएट महिला कॉलेज के सामने कब्रिस्तान का दरवाजा खोला गया है जो अवैध गतिविधियों का कारण बना हुआ है। मंगलवार को भाजयुमो ने एडीएम से मिलकर अवैध निर्माण हटाने एवं ग्रेजुएट कॉलेज के सामने खुले द्वार को बंद करवाने के साथ ही जांच कमेटी की रिपोर्ट साझा करने की मांग की।

ये थे मौजूद

इस दौरान भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप मुखर्जी, सुमित श्रीवास्तव, गणेश सरदार, प्रकाश दुबे, अमित सिंह, शशांक शेखर, अभिषेक दे, मुकेश सिंह राम सिंह, मनोज ओझा, विकास सिंह, कंचन दत्ता, नवजोत सोहेल, उमेश साव, सुशील पांडे, राहुल कुमार, द्वीपल विश्वास, विकास सिंह, अनुराग मिश्रा, गौरव साहू सहित अन्य उपस्थित थे।