जमशेदपुर (ब्यूरो): टाटा स्टील के सीआरएम विभाग की ओर से नई सेफ्टी कल्चर की शुरुआत संपूर्ण 25 कर्मचारियों को लेकर सीआरएम सेफ्टी चैंपियन-24 कार्यक्रम लॉन्च किया गया।

पोस्टर की लांचिंग की गई

इस कार्यक्रम के अंतर्गत चीफ सेफ्टी नीरज सिन्हा, चीफ सीआरएम अजय झा, हेड मसचेंद्रे शुक्ला, टाटा वर्कर्स यूनियन के सह सचिव नितेश राज एवम अन्य सीआरएम, यूसीएम ऑफिसर्स सभी ने मिलकर सेफ्टी चैंपियन पोस्टर के लॉच के साथ कार्यक्रम शुरुवात किया गया। साथ में चीफ सेफ्टी ने अपना संबोधन में टाटा स्टील का सुरक्षा संबंधित प्रदर्शन में अपना चिंतन व्यक्त किये। चीफ सीआरएम एवम नितेश राज ने विभागीय सेफ्टी में कर्मचारियों का भागीदारी सुनिश्चित में ही कंपनी सुरक्षा क्षेत्र मेंआगे बढ़ सकती है और अपने दुर्घटना आंकड़ा को कम कर सकता है।

आंकड़ा में परिचय कराया

कार्यक्रम की दूसरी पारी में सेफ्टी चैंपियन साथियों को विभाग के हेड मसचेंद्र शुक्ला एवं सेफ्टी ऑफिसर सोनम राजपूत ने सेफ्टी संबंधित विभाग के आंकड़ा में परिचय कराया। साथ में आगे किस तरह टारगेट सेफ्टी रोड मैप के साथ आगे बढऩा है, उसके लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम भी संपन्न कराया गया।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जेडीसी चेयरमैन अश्विनी मथान के द्वारा सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में ष्टक्ररू विभाग के कमेटी मेंबर सरोज पांडे,गुलाबचंद यादव,अनिल मिश्रा, दिनेशकुमार, सूरज कुमार,संदीप बेहरा, हेड केशव झा,जतिंदर कुमार,अनुराग कुमार,निर्भय, साई कुमार,प्रशस्ति श्रेया,अविनाश,एवम अन्य साथी उपस्तित थे।