Election के दौरान emergency services भी रहेंगी प्रभावित
इलेक्शन 2014 में जीतने वाली सरकार भले ही बाद में देश में फैले भ्रष्टाचार और महंगाई की आग को बुझाए लेकिन उससे पहले अगर कहीं आग लग गई तो उसको बुझाने वाला कोई नहीं, क्योंकि फायर स्टेशन के सभी ऑफिसर्स को इलेक्शन ड्यूटी में लगाया गया है। जी हां इन दिनों इलेक्शन ड्यूटी में तैनाती के चलते सिटी के फायर स्टेशंस का काम काफी प्रभावित है। ऐसे में कहीं भी लगने वाली आग किसी बड़ी दुघर्टना को अंजाम दे सकती है।
Fire men election duty पर हैं
मानगो फायर स्टेशन में कुल 10 स्टाफ कार्यरत है। जिसमें एक स्टेशन ऑफिसर, 6 फायर मैन और 3 कांस्टेबल्स हैं। वहीं गोलमुरी फायर स्टेशन में कुल 13 स्टाफ है, यहां पर 1 स्टेशन ऑफिसर, 8 फायर मैन और 4 कांस्टेबल्स हैं। इन दिनों सभी स्टाफ को इलेक्शन ड्यूटी पर लगाया गया है। इन स्टाफ को फील्ड विजिट करने का काम सौंपा गया है।
अगर आग लगी तो
सोचने वाली बात तो ये है कि अगर इस दौरान सिटी में कहीं पर भी आग की घटना होती है तो आग बुझाने में काफी परेशानी होगी। मानगो फायर स्टेशन के फायर सेफ्टी इंचार्ज एनपी सिंह ने बताया कि इस दौरान अगर हमारे पास कोई भी कंप्लेन आती है तो उस पर कार्रवाई होगी। पर निश्चित तौर पर इलेक्शन ड्यूटी के चलते रिस्पांस टाइम प्रभावित होगी।
पहले से ही है staff crisis
सिटी में दो फायर स्टेशंस है, गोलमुरी फायर स्टेशन और मानगो फायर स्टेशन। इन दोनों ही फायर स्टेशनों के द्वारा सिर्फ सिटी ही
नहीं बल्कि डिस्ट्रिक्ट में होने वाले किसी भी फायर इंसीडेंट्स पर काबू पाने का काम
किया जाता है। दोनों ही फायर स्टेशंस पहले से ही स्टाफ की कमी झेल रहे हैैं। ऊपर से इलेक्शन ड्यूटी पड़ जाने से काम और भी ज्यादा प्रभावित हो गया है। दोनों ही फायर स्टेशंस में फायर मैंस की कमी है। इसके अलावा दोनों ही फायर स्टेशंस में कॉल ऑपरेटर की पोस्ट खाली पड़ी हुई है। ऐसे में कॉल ऑपरेटर का काम कांस्टेबल्स या फायर मैंस के द्वारा किया जाता है।
सभी स्टाफ को इलेक्शन ड्यूटी में डिप्लॉय किया गया है, हालांकि इस दौरान अगर हमारे पास किसी घटना की कंप्लेन आती है तो कार्रवाई होगी।
-एनपी सिंह
फायर सेफ्टी इंचार्ज, मानगो फायर स्टेशन
Report by : jamshedpur@inext.co.in