BAHARAGODA: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में टीम का गठित कर बहरागोड़ा कलिया¨डगा चौक एनएच में ओडिशा से बहरागोड़ा होते हुए अवैध रूप से गांजा का परिवहन करने वाले गिरह को स्कॉर्पियो समेत तीन अभियुक्त को दोबचा लिया। आरोपित के पास से 62 भूरे रंग पैकेट में लगभग 81 किलग्राम गांजा कार्यपालक दंडाधिकारी हीरा कुमार अंचलाधिकारी की उपस्थिति में विधिवत रूप से जब्त किया गया। इसकी जानकारी बहरागोड़ा थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर दी। उन्होंने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर शामिल टीम में स्वयं थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, इंस्पेक्टर राकेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रवि रंजन कुमार, श्रीराम शर्मा, यकीन अंसारी, अवधेश सिंह तथा शस्त्र बल ने स्कॉर्पियो में सवार तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

दर्ज किया गया मामला

बहरागोड़ा थाना कांड संख्या 08/2020 दिनांक 16/3/2020, धारा 20/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी में से सोनू कुमार उम्र 24 वर्ष गांव बाकीपुर, थाना फतुहा, चंदन कुमार यादव उम्र 26 वर्ष गांव कोटना, थाना खुसरूपुर, बबलू कुमार 26 वर्ष गांव रसूल पुर थाना फतुहा सभी पटना बिहार के रहने वाले है। इसके साथ चार पीस मोबाइल जप्त किया गया है वाहन का कागजात, स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर जेएच 01 सीई 9593 है।

धतकीडीह में भिड़े दो बाइक सवार

बिष्टुपुर के धतकीडीह में मंगलवार को दो बाइक सवार आपस में भिड़ गए। इस घटना में दोनों बाइक सवारों को चोट लगी है। इनमें से बाइक सवार जुगसलाई के महतो पाड़ा रोड निवासी राकेश को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरे बाइक सवार, कदमा के राहुल ने एक निजी नर्सिग होम में अपना इलाज कराया है।