जमशेदपुर (ब्यूरो): बागबेड़ा क्षेत्र के लोगों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के लंबे संघर्ष के बाद बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम 2 वर्ष बाद पिछले 3 अप्रैल को शुरू तो हुआ, लेकिन एक बार फिर काम फंस गया है। बताते हैं कि विगत 15 अप्रैल को कुछ लोगों द्वारा बागबेडा बडौदा घाट में रॉ वाटर पाइप लाइन पार करने के लिए ब्रिज का पिलर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया। रविवार को बागबेड़ा के पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के आवासीय कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम बिना रुकावट तेजी से कराने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि रॉ वाटर पाइप लाइन पार करने के लिए बड़ौदा घाट में ब्रिज का पीलर निर्माण बारिश के मौसम से पूर्व पूरा नहीं होने पर नदी में पानी भर जाने के कारण योजना फिर 1 वर्ष के लिए लंबित हो जाएगी। ब्रिज का पिलर निर्माण 17 अप्रैल से शुरू नहीं होने पर उन्होंने क्षेत्र के लोगों के साथ बागबेडा बडौदा घाट तट पर ही आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी।

ये थे शामिल

प्रतिनिधिमंडल में शिवजी सिंह, धर्मेंद्र चौहान, नीरज सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुशील कुमार, वार्ड सदस्य मंजीत यादव, रंजीत शर्मा, सुभाष सरोज, उपमुखिया कुमुद यादव, विनोद सिंह, भोला भगत, श्याम किशोर, मि_ू अग्रवाल, भावनाथ सिंह, भोला यादव आदि शामिल थे।

जुस्को स्कूल ने चलाया पुस्तक डोनेशन अभियान

जुस्को स्कूल साउथ पार्क के इंटरेक्ट क्लब द्वारा रविवार को पुस्तक डोनेश अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत इंटरेक्ट क्लब के विद्यार्थियों ने स्कूल के शिक्षकों के साथ मिलकर क्लास 1 से 8वीं तक के करीब 1291 पुस्तकों का वितरण किया। कार्यक्रम का आयोजन सिद्धु-कान्हू निकेतन में किया गया। कार्य में आशीष कुमार दास, तामी सिकदर, दिपानिता दत्ता आदि का योगदान रहा।

आनंद मार्ग के शिविर में 30 यूनिट रक्त संग्रह

आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से रविवार को सरकारी ब्लड बैंक एमजीएम में रक्त की किल्लत को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस 80वें मासिक रक्तदान शिविर में करीब 30 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। इस मौके पर रक्तदाताओं और अन्य लोगों के बीच 100 पौधे का भी वितरण किया गया। इस आयोजन में समीर सरकार, रमेश राव, प्रदीप लाल, अनिल सिंह, ज्ञान प्रसाद, राकेश कुमार एवं सुनील आनंद का सहयोग रहा।