जमशेदपुर (ब्यूरो): इतनी ही नहीं स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जलापूर्ति भी शुरू करवा दी जाएगी। उक्त बातें बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह एवं बागबेड़ा कॉलोनी के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुनील तिवारी ने कही। दोनों बागबेड़ा कॉलोनी वासियों के साथ फिल्टर पंप हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
कार्य का निरीक्षण किया
इसके पूर्व अनिल सिंह एवं सुनील तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में बागबेड़ा कॉलोनी वासियों के साथ बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस के सफाई कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंप हाउस में तैनात पीएचडी विभाग के एसडीओ सागर सिंह एवं जेई सत्य प्रकाश पांडे से पिछले कई दिनों से पंप हाउस में चल रहे साफ-सफाई कार्य के प्रगति की जानकारी ली। श्री सिंह ने कहा कि जनहित की समस्याओं के समाधान हेतु स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पिछले महीनों जिस तरह से जुबली पार्क का गेट खुलवाने का कार्य किया है उसी तर्ज पर बागबेड़ा कॉलोनी वासियों के वर्तमान में पानी की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए पंप हाउस का पानी स्वयं चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटा के अंदर पानी चालू नहीं किया जाएगा तो स्वयं पानी चालू कर पूर्व की भांति कॉलोनी वासियों को सप्लाई वाला पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।
साफ-सफाई का काम जारी
वहीं पीएचडी के एसडीओ सागर सिंह एवं सत्य प्रकाश पांडे ने कहा कि मजदूरों द्वारा साफ-सफाई का कार्य लगातार जारी है। विभाग के कार्यपालक अभियंता को वस्तुस्थिति से अवगत कराकर यथाशीघ्र कॉलोनी वासियों के बीच पानी की आपूर्ति की जाएगी। इस मौके पर महेंद्र, रघु, भोला सिंह, परविंदर, मृत्युंजय, अमन गुप्ता, प्रदीप, राकेश ठाकुर, परीक्षित, राजकुमार, विजय पांडे सहित कई लोग उपस्थित थे।