JAMSHEDPUR: मानगो स्थित आजादनगर के बावनगोड़ा चौक ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी हैदर इकबाल के घर रविवार दोपहर को में हुई चोरी के मामले में आजादनगर थाना पुलिस ने नाबालिग समेत तीन को गिरफ्तार किया है और इनके पास से चोरी के सारे सामान बरामद किए गए। अगर चोरी करने वाले नहीं पकड़े जाते तो चोरी के सारे माल की बिक्री कर दी जाती, लेकिन समय पर पकड़ लिए जाने के कारण चोरी करने वाले मंसूबे में सफल नहीं हो पाए। इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ एम तमिल वानन ने कहा चोरी के 12 घंटे के भीतर पुलिस मामले का खुलासा करने में सफल रही।
गिरफ्तार आरोपितों में आजादनगर के जाकिरनगर निवासी शेख अरमान, बावनगोड़ा के समीर और एक नाबालिग शामिल हैं। शिकायतकर्ता ने 50 हजार नकद समेत 30 लाख के आभूषण समेत अन्य सामान चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
खाली था घर
हैदर की पांच बेटियां हैं। इनमें दो बेटी जापान में रहती हैं। तीन बेटियाच् अच्छी कंपनियों में कार्यरत हैं। सभी बेटियां आजादनगर में पिता के घर आई हुई हैं। चोर गिरोह का सरनगा शेख अरमान हैदर के घर पर आना-जाना करता था। उसे जानकारी थी। घर में सभी स्वजन हैं। काफी रुपया और गहने हैं। रविवार दोपहर को हैदर जब स्वजन के साथ साकची के होटल में नाती का जन्मदिन मनाने कैब बुक कर निकले। शेख अरमान ने समीर और एक नाबालिग को लेकर घर में चोरी करने की योजना बनाई। सभी मकान के पीछे एक अर्धनिर्मित मकान के सहारे हैदर की छत में गए। वहां का ताला तोड़ कमरे में प्रवेश कर गए। सारा सामान लेकर निकल गए। लैपटाप और टैब को अर्धनिर्मित मकान की छत पर ही छुपाकर रख दिया। आभूषण लेकर चले गए। आपस में बंटवारा कर लिया।
सबकुछ बता दिया
चोरी की जांच में पूछताछ पर पुलिस को यह बात पता चली कि शेख अरमान से कुछ जानकारी मिल सकती है। उसे पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ में उसने सबकुछ बता दिया। घटना में शामिल आरोपितों की एक-एक गिरफ्तारी की गई। माल बरामद किया गया। चोरी करने वाले बता रहे नकद की चोरी नहीं की। शिकायतकर्ता ने कहा था कि 50 हजार नकद की भी चोरी हुई थी। रुपये छोड़कर बाकी सभी सामान बरामद हुए। हैदर ने पुलिस को बताया था कि घर से पांच लैपटॉप, चार मोबाइल, दो टैब, 50000 रुपये, सोना का ब्रेसलेट समेत आभूषण, डायमंड के तीन ¨रग, वॉलेट (जिसमें बैक कार्ड, पेन कार्ड और पासपोर्ट भी था) की चोरी हुई थी।