जमशेदपुर (ब्यूरो): राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाए जाने के मौके पर सरायकेला के पदमपुर स्थित बिजली बनाने वाली कंपनी आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड ने कंपनी परिसर के भीतर एक जागरूकता रैली निकाल ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया। सोमवार को इस अवसर पर कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों ने &बिजली बचाओ, देश को विकसित बनाओ&य जैसे नारे लगाकर सबों से ऊर्जा संरक्षण की अपील की। पैदल रैली में कर्मचारियों ने ऊर्जा संरक्षण संबंधी नारे लिखी तख्तियां लेकर भी लोगों को जागरूक किया। रैली, पूरी कंपनी परिसर का भ्रमण कर महादेव उद्यान में संपन्न हुई, जहां कंपनी के अधिकारियों ने उद्यान में पौधरोपण किया।
घरों से हो शुरुआत
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण की शुरुआत अपने-अपने घरों से होनी चाहिए, यही जरा-जरा सा ऊर्जा का संरक्षण कर भविष्य में देश को विकसित बनाने में बड़ा योगदान साबित हो सकता है। इस दौरान कर्मचारियों और संवेदकों के कर्मचारियों के लिए प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा। विजेताओं को 14 दिसंबर को कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा।
इनकी रही मौजूदगी
मौके पर कंपनी के अन्य अधिकारी एमएन सिंह, राजेश कुमार शर्मा, संजीव चौधरी, एनएसपी राव, अमल बैद्य, अजय बांगड़े व कमलेश कुमार ने भी अपने-अपने विचार साझा किए। रैली को सफल बनाने में तरुण कुमार, अनूप कुमार, एसके परवेज सहित ऑपरेशन विभाग के कर्मचारियों का योगदान रहा।
भाजपाइयों ने बाबूलाल मरांडी से की मुलाकात
भाजपा जमशेदपुर महानगर के विशेष आमंत्रित सदस्य आलोक बाजपेई के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पार्टी के प्रथम मुख्यमंत्री एवं झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से उनके रांची स्थित आवास में शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। ज्ञात हो कि पिछले दिनों विधानसभा चुनाव में पार्टी ने छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में जबरदस्त जीत हासिल की थी। बाबूलाल मरांडी ने स्टार प्रचारक के रूप में विभिन्न राज्यों में प्रचार प्रसार किया था। इस मुलाकात के दौरान श्री मरांडी ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के कार्यक्रमों में बढक़र हिस्सा लेने और आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में अपने-अपने क्षेत्र और बूथों को मजबूत करने का निर्देश दिया। इस दौरान हीरालाल यादव, मनोहरपुर से हरेंद्र बड़ाइक, अभिजीत दत्त गुप्ता, उज्ज्वल कुमार, राकेश सिंह, गोल्डी दुबे, अमरदीप सिंह भाटिया, पिंटू सैनी, विजय कुमार विश्वकर्मा, विशाल अवस्थी, अमीत कुमार गुप्ता, विशाल अवस्थी, हेमंत अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।