घाटशिला : थाना क्षेत्र के बराजुड़ी पंचायत के मुढ़ाकाटी में एक युवती से छेड़खानी मामले में रविवार को लोगों ने बराजुड़ी के तीन युवकों को पीट दिया। इसके विरोध में पहुंचे परिजनों व पुलिस पर भी हमला कर दिया। पुलिस वैन चालक अनिल कुमार महतो को पीट कर वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले में सैफ जवान पूर्णचंद्र नायक लहूलुहान हो गया। वहीं, खबर लिखे जाने तक तीन जवान कुशल कुंडूला, डी पुरुषोत्तम व चालक गुरूह राजबर लोगों के कब्जे में थे। वहीं, पुलिस ने लगभग आधा दर्जन घायल जवानों को घाटशिला अनुमंडल आस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या है मामला
बताते चलें कि बाराजुड़ी की युवती से बराजुड़ी निवासी तीन युवकों ने छेड़खानी की थी। गुस्साए लोगों ने असित कालोनी निवासी बैद्यनाथ कर्मकार, अंजन भकत व मिहिर नामाता को घर में बुलाकर बांध कर पिटाई की। परिजन जब छुड़ाने पहुंचे तो उन्हें भी बंधक बनाकर पीटा। घटना की सूचना पर पहुंचे एसआई प्रभात कुमार तीनों युवकों को छुड़ाकर वापस लौटने लगे वैसे ही लोगों ने हमला कर दिया। जवानों ने बताया कि लगभग छह सौ से अधिक ग्रामीण तीर धनुष, पत्थर लाठी डंडा लेकर पुलिस के ऊपर टूट पड़े। घटना के बाद एसडीपीओ और ग्रामीण एसपी पियूष पांडेय, एसएपी अभियान प्रणव आनंद झा, एसडीओ, अमर कुमार, बीडीओ संजय कुमार दास सहित अन्य अधिकारी पहुंच गये।