JAMSHEDPUR: मानगो गुरुद्वारा बस्ती स्थित ग्वाला बस्ती में सोमवार को चौथी अटल क्लिनिक का उद्घाटन मंत्री सरयू राय ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पूरे प्रदेश में यह क्लिनिक खोली जा रही है। इससे ग्वाला बस्ती, लक्ष्मण नगर, चटाई कुली, शांति नगर, गौड़ बस्ती, मुंशी मोहल्ला सहित अन्य लोगों को इसका लाभ मिलेगा। रोजाना सुबह-शाम यहां डॉक्टर बैठेंगे। इससे छोटी-छोटी बीमारियां होने पर लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं मंत्री सरयू राय ने सामुदायिक भवन को दो मंजिला बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्राउंड फ्लोर पर क्लिनिक चलेगी। वहीं प्रथम तल्ले पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सामुदायिक भवन बनाया जाएगा। इसका कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। इससे पूर्व रानीकुदर, बारीडीह व भुइयांडीह में अटल क्लिनिक खुल चुकी है। यह क्लीनिक पंद्रह हजार की आबादी पर खोली जानी है। कार्यक्रम के दौरान 12 लोगों को मंत्री सरयू राय ने गोल्डन कार्ड का वितरण किया। इससे आयुष्मान भारत योजना से जुड़े किसी भी अस्पताल में मुफ्त में चिकित्सा करा पाएंगे। इस अवसर पर मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय, भाजपा नेता विकास सिंह, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, राजेश साहू, अमेंद्र पासवान, कुलविंदर सिंह, संजय सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
मिलेंगी ये सुविधाएं
अटल क्लीनिक में डॉ। मो। आसिफ हसन सुबह आठ से दस बजे व शाम में छह से आठ बजे तक बैठेंगे और मरीजों का इलाज करेंगे। गंभीर बीमारी होने पर मरीजों को सदर, एमजीएम सहित दूसरे अस्पतालों में रेफर किया जाएगा। अटल क्लीनिक में ओपीडी, टीकाकरण सेवाएं, प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर देखभाल और परिवार नियोजन की सेवाओं सहित कई अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। टीबी, मलेरिया की पहचान के लिए बलगम और रक्त नमूना संग्रह, तेजी से फैलने वाली सामान्य बीमारियों के उपचार की सुविधा भी यहां उपलब्ध होगी।