जमशेदपुर (ब्यूरो): अरका जैन विश्वविद्यालय का जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के साथ विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को एमओयू हुआ। जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रविश रंजन, उद्यागपति और होटेलियर स्मिता पारीख, पूर्व अध्यक्ष नवल खेमका और अनिल खेमका एवं विश्वविद्यालय के तरफ से रिचा गर्ग, डॉक्टर अमित कुमार श्रीवास्तव, डॉ। अंगद तिवारी और पारस नाथ मिश्र की उपस्थिति में एमओयू हुआ। विश्वविद्यालय के निदेशक अमित कुमार श्रीवास्तव ने कि कहा हमारा उद्देश्य है कि पढ़ाई के दौरान बच्चे विभिन्न उद्योगों की कार्यशैली और उसमें रोजगार की संभावनाओं को गहनता से समझें और अपने इंटरेस्ट के अनुसार पढ़ाई के बाद अपने करियर का चुनाव कर सकें। होटल एसोसिएशन के साथ विश्वविद्यालय का एम ओ यू बच्चों के रोजगार उपलब्ध कराने में मिल का पत्थर साबित होगा।

रोजगार की अपार संभावनाएं

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष रविश रंजन ने कहा कि होटल उद्योग में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। पढ़ाई के दौरान बच्चे यदि होटल इंडस्ट्री की कार्यशैली को समझ जाएं तो पढ़ाई के बाद अच्छी पैकेज के साथ उन्हें होटल इंडस्ट्री में नौकरियां मिल सकती हैं। उद्योगपति स्मिता पारीक ने कहा कि डिसिप्लिन और समर्पित लोगों के लिए होटल इंडस्ट्री का रास्ता उच्जवल भविष्य की ओर ले जाता है। विश्वविद्यालय और होटल संगठन मिलकर हजारों विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं।

डीएसडब्ल्यू डॉ अंगद तिवारी ने कहा कि सभी संकाय के बच्चों को इंटर्नशिप के लिए जमशेदपुर के विभिन्न होटलों में भेजा जाएगा। वहीं प्रो। पारस नाथ मिश्र जमशेदपुर होटल एसोसिएशन और विश्वविद्यालय के बीच समन्वय स्थापित करते हुए कार्यशाला, इंटर्नशिप और रोजगार के लिए उपलब्ध अवसर पर योजना बना कर उसे क्रियान्वित करेंगे ।