जमशेदपुर (ब्यूरो) : एनएच 33 डिमना चौक के पास एक एपेक्स मेडिकल का ओपनिंग किया गया मेडिकल के मालिक अमित कुमार बताया कि इस मेडिकल का खासियत है कि यह पर मानसिक रोग का डॉक्टर बैठेंगे और मानगो पहला ऐसा मेडिकल क्लिनिक होगा, जहां
मानसिक रोगो का इलाज है। सम्भव है जैसे में नशा छोड़वाने इत्यादि। बिना वजह चिंता करना या घबराहट होना भीड़ में जाने में या बोलने में घबराहट होना, नींद नहीं आना, घर से बाहर निकलना शामिल है।
इनका भी समाधान
उपर्युक्म बीमारियों के अलावा अन्य मानसिक विकारों का भी ईलाज होगा जिसमें घर से बाहर निकल जाना, ज्यादा बोलना, बड़ी बड़ी बातें करना, अत्यधिक उम्र में भूलने की बीमारी, नाम, पता, चेहरा तुरंत भूल जाना, चीजें रख कर भूल जाना घर का रास्ता भूल जाना नई बातें भूल जाना और सिर्फ पुरानी बातें करना योन सम्बंधित मानसिक रोग। डिप्रेशन मन उदाश काम काज में मन नहीं लगना, जीवन बेकार लगना असहाय महसूस करना, मिग्रने, बच्चो में होने वाली बीमारी जैसे पढाई में मान नहीं लग्न अधिक गुस्सा करना। नशीली चीजों का सेवन करना, मिर्गी, हाथ, पैर या शरीर में झिनझिनी लगना शरीर में कड़ापन होना या शरीर का थरथराना, इत्यादि और भी चीजों का इलाज सम्भब है।