जमशेदपुर (ब्यूरो): सप्ताह के छठे दिन विश्वविद्यालय प्रांगण से एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न संकायों की छात्राओं के साथ -साथ एनएसएस, बीएड एवं एमएड की छात्राओं ने भाग लिया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य समुदायों में नशा के दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराना था। इसके पश्चात क्विज एवं सामूहिक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्विज में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। सामूहिक परिचर्चा के द्वारा विद्यार्थियों और शिक्षिकाओं के बीच नशा उन्मूलन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

इनका रहा योगदान

कार्यक्रम के आयोजन में नोडल ऑफिसर डीएसडब्ल्यू डॉ किश्वर आरा, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति, बी। एड कॉडिनेटर डॉ कामिनी कुमारी, आईक्यूएसी डायरेक्टर डॉ रत्ना मित्रा, अमृता कुमारी, डॉ नूपुर ए मिंज के अलावा शिक्षक डॉ। छगन लाल अग्रवाल, डॉ डी पुष्प लता, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ अपर्णा कार, डॉ कुमारी अनुराधा, डॉ कविता सिंह, डॉ0 वी श्यामला, लक्ष्मी कुमारी, उमेश, जीवन एवं अखिलेश का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

विवेक विद्यालय के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्पोट्र्स एकाडमी, चेन्नई द्वारा आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय चित्रांकन प्रतियोगिता में फिर एक बार अपना परचम लहराया है। कक्षा 8 की आस्था कुमारी ने इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित किया है। वहीं कक्षा 4 के जयदीप पाल को अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र मिला है। विवेक विद्यालय के छात्र अनरवत अंतराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आ रहे हैं। प्राचार्य अवधेश सिंह ने दोनों ही विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया तथा सभी छात्र छात्राओं को पठन पाठन के साथ साथ गैर शैक्षणिक क्षेत्रों में भी रुचि बढ़ाने तथा आस्था और जयदीप जैसे छात्रों से प्रेरणा लेने की सलाह दी। उन्होंने विजेताओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की तथा भविष्य में इसी प्रकार परिश्रम करते रहने की सलाह दी तथा छात्रों एवं उनके अभिभावकों को इस प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने हेतु बधाई दी।