जमशेदपुर(ब्यूरो)। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से 10वीं और 12वीं में अपने स्कूलों में टॉपर रहे स्टूडेंट्स को आज सम्मानित किया गया। अमृता विश्व विद्यापीठम प्रेजेंट्स दैनिक जागरण - आई नेक्स्ट अल्टीमेट स्टूडेंट अवार्ड(Amrita Vishwa Vidyapitham presents Dainik jagran Inext Ultimate Students Award 2024) का आयोजन बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में किया गया। इस सम्मान समारोह में 10वीं और 12वीं में 80 परसेंट या उससे ज्यादा माक्र्स लाने वाले स्टूडेंट्स को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने किया समारोह का उद्घाटन
इससे पूर्व मुख्य अतिथि एनआईटी जमशेदपुर के पूर्व प्रोफेसर और कोल्हान यूनिवर्सिटी के सिंडिकेट सदस्य डॉ। रंजीत प्रसाद, अरका जैन यूनिवर्सिटी के कुमार अभिषेक के अलावा पायलट के संजय शुक्ला, राजेश अग्रवाल और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के रंजीत सत्यम, सिटी के जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर और करियर काउंसेलर डॉ ओमप्रकाश, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेस्डर मुख्तार आलम खान, दैनिक जागरण के यूनिट हेड दिलावर साहु सहित अन्य अतिथियों ने दीप जला कर समारोह का उद्घाटन किया। डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि विश्व विद्यापीठम के चेन्नई, बेंगलुरू के अलावा हैदराबाद में भी हॉस्पिटल हैं। इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर स्टूडेंट्स मेडिकल फील्ड में भी करियर बना सकते हैं।
600 से ज्यादा स्टूडेंट्स सम्मानित
सबसे पहले 10वीं और 12वीं के टॉप 25 स्टूडेंट्स को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इसके बाद सभागार में मौजूद 80 परसेंट और उससे ज्यादा अंक लाने वाले लगभग 600 बच्चों को सर्टिफिकेट, मेडल और एक बैग देकर सम्मानित किया। पूरा सभागार बच्चों से खचाखच भरा था। बच्चों के साथ उनके पेरेंट्स भी समारोह में शामिल हुए।
हायर एजुकेशन के बारे में बताया
इस दौरान अरका जैन यूनिवर्सिटी के कुमार अभिषेक और जीआईआईटी के ओम प्रकाश ने बच्चों को उच्च शिक्षा से जुड़ी नई जानकारियां और कई टिप्स भी दिए। उन्होंने बताया कि आगे की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स को कौन सा रास्ता अपनाना चाहिए।
जो अच्छा लगे, वही काम करें
एनआईटी के पूर्व प्रोफेसर और कोल्हान विवि के सिंडिकेट सदस्य डॉ। रंजीत चौधरी ने भी बच्चों को कई टिप्स दिए। उन्होंने बच्चों से हर बात पर सोच विचार करने को कहा। उन्होंने कहा कि हमें यह सोचने की जरूरत है कि आज हम जहां हैं, अच्छी जगह हैं या नहीं। इस बात का भी ध्यान रखने की जरूरत है कि आपको क्या अच्छा लगता है। कहा कि कई ऐसे बच्चे हैं, जो इंजीनियरिंग के बाद कविता लिखना शुरू कर देते हैं। कहा कि जब कविता ही लिखना है, तो इंजीनियरिंग की क्या जरूरत है। उन्होंने बच्चों से कहा कि उन्हें सोचना चाहिए कि वहीं काम करना चाहिए, जो आपको अच्छा लगता है।
दो दर्जन स्कूलों के बच्चे हुए शामिल
कार्यक्रम में शेन इंटरनेशनल, केपीएस मानगो, केपीएस गम्हरिया, केपीएस कदमा, विद्या ज्योति स्कूल गम्हरिया, जेवियर स्कूल गम्हरिया, सेंट्रल पब्लिक स्कूल आदित्यपुर, विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, केएसएमएस, विवेक विद्यालय गोविंदपुर, गोविंद विद्यालय तामोलिया, डीएवी एनआईटी, एसडीएसएम, एआईडब्ल्यूसी एकेडमी, सरस्वती शिशु मंदिर बागबेड़ा, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को, वैली व्यू स्कूल टेल्को, एसएस एकेडमी मानगो, साउथ प्वाइंट स्कूल मानगो, जेपी इंग्लिश स्कूल मानगो, जुस्को स्कूल कदमा, बीएसएस, डीबीएमएस कदमा, शिक्षा निकेतन के बच्चे शामिल हुए।
इनका मिला सहयोग
इस सम्मान समारोह के टाइटल स्पॉन्सर अमृता विश्व विद्यापीठम, पावर्ड बाय पायलट (राइटिंग इज इमोशन), बैंकिंग पार्टनर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस और इन एसोसिएशन विद अरका जैन यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर हैं।