जमशेदपुर (ब्यूरो): एक वर्ष पूर्व सडक़ हादसे में अपनी जान गंवाने वाले शहर के युवक अमृत की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए हील योगा और एवेसम योग एकेडमी की ओर से ओपन अमृत योगासना चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। काशीडीह स्थित सामुदायिक भवन में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चले उक्त प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय योगगुरु अंशु सरकार शामिल हुए और विजेताओं को पुरस्कृत किया। आयोजन में शहर के कई विद्यालयों के लगभग 350 बच्चे शामिल हुए। प्रतियोगिता का आयोजन दो ग्रुप में किया गया। इसमें जूनियर ग्रुप में योग कुमार का खिताब अंशु शर्मा व योग कुमारी का खिताब अन्वेषा पंजा को मिला। वहीं सीनियर ग्रुप में योग ललित अभिषेक डे तथा योग राम्या का खिताब अबीरा कुमारी को प्रदान किया गया। आयोजन में स्व। अमृत के पिता अर्जुन प्रसाद, बड़े भाई अभिमन्यु कुमार व रविशंकर कुमार तथा दोस्त मुन्ना शर्मा आदि मौजूद रहे।
सत्य साईं अस्पताल में फल और अन्य सामग्री का किया वितरण
सेंट मेरी एलुमनी एसोसिएशन द्वारा आज बिष्टुपुर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पातल में नवजात शिशुओं की 18 माताओं के बीच फल, सूखे मेवे, डायपर और जॉनसन बेबी पाउडर का वितरण किया गया। अस्पताल द्वारा बेहतर कार्य करने के लिए 10 डॉक्टरों की टीम और मेडिकल स्टाफ को फूलों का गुलदस्ता, पेन और मिठाई देकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन ने 1000 नवजात शिशुओं के जन्म के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। अस्पताल में जल्द ही बाल चिकित्सा कार्डियोलॉजी विभाग खोलने की योजना है। संत मेरीज़ के पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष गुरशरण सिंह ने कहा कि संस्था के सभी सदस्य मिलकर शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में भरपूर योगदान देंगे और जरूरतमंदों की सहायता में तत्पर रहेंगे। इस कार्य में गुरुशरण सिंह, अश्वनी छाबड़ा, आशीष तिवारी, मनजोत गिल, सौरभ सिंह, राजन चावला, राजीव रंजन, तेजिंदर मारवाह, स्वाति चौधरी, अमृता धनजल, प्रियंशा, गुरकिरण आदि का हयोग रहा।