जमशेदपुर (ब्यूरो): अरका जैन यूनिवर्सिटी में आज से आज़ादी का अमृत महोत्सव शुरू हुआ। इसके तहत आगामी 15 अगस्त तक नृत्य, गायन, नाटक, भाषण, रंगोली, पेंटिंग आदि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आज़ादी की कथाओं, गाथाओं और बलिदानों को याद किया जायेगा। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् व साहित्यकार हरिबल्लभ सिंह 'आरसी' मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उद्घाटन सत्र में उनके साथ कुलपति प्रो (डॉ) एस एस रज़ी, निदेशक अमित कुमार श्रीवास्तव, निदेशक (परिसर) सह छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ अंगद तिवारी समेत सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। सभी शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी और प्रतिभागी विद्यार्थी भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे।

सर्वस्व त्याग का योगदान

आरसी ने कहा कि भारत वर्ष आज जिस ऊंचाई को छू रहा है, इसके पीछे स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व त्याग करने वालों का योगदान है, जिन्होंने हमें मुक्त होकर जीने और राष्ट्र के गौरव को बढ़ाने का मौका दिया है। उन्होंने भारतवासियों को भ्रष्टाचार और व्यभिचार से खुद को दूर रहकर देश के विकास में अपनी भूमिका निभाने की नसीहत दी।

वहीं कुलपति ने कहा कि इस आज़ादी महोत्सव रूपी पहल का उद्देश्य भारत के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों और उपलब्धियों के बारे में आम लोगों को जागरूक करना है।

नुक्कड़ नाटक का आयोजन

इस अवसर पर स्कूल ऑफ फार्मेसी एवं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग की ओर से वीरांगना एवं निवारक नामक दो नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये गए। फैशन डिज़ाइन की छात्रा ऐश्वर्या ने मोहे रंग दे बसंती गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग के डॉ मनोज कुमार पाठक और धन्यवाद ज्ञापन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ राहुल आमिन ने किया।