जमशेदपुर (ब्यूरो) : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के अवसर पर आगामी 11 अक्टूबर को एक शाम अमिताभ बच्चन के नाम कार्यक्रम का आयोजन होगा। सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया के द्वारा मोतीलाल नेहरू ऑडिटोरियम में शाम 6 बजे से यह संगीत संध्या आयोजित की जा रही है। यह जानकारी सनराईज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया के चेयरमैन भरत सिंह ने साकची स्थित कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में दी।
कोविड से कार्यक्रम प्रभावित
सिंह ने बताया कि पिछले 2 वर्ष कोविड-19 के कारण इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सका था। अब परिस्थितियां सामान्य है, इसलिए इस वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम नंद किशोर लाल होंगे।
नि:शुल्क होगा प्रवेश
कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क होगा। इस कार्यक्रम में शहर के कई नामचीन कलाकारों के साथ-साथ कोलकाता के मशहूर कलाकार भी अपनी गायकी का जलवा बिखेरेंगे। सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय कलाकारों को उचित मंच प्रदान करना है। इस अवसर पर कलाकारों के द्वारा अमिताभ बच्चन से संबंधित फिल्मों के गाने प्रस्तुत किये जायेंगे। प्रोग्राम को रोचक एवं दिलचस्प बनाने के लिए बैकड्राप में एलसीडी लगाई जाएगी, जिसमें अमिताभ बच्चन के डाक्यूमेंट्री वीडियो एवं गाने दिखाये जायेंगे। प्रेस वार्ता में भरत सिंह, कमल किशोर अग्रवाल, शक्ति सिंह, संजीव मिश्रा, राजेश सिंह, पप्पू शर्मा, राकेश शर्मा, मो फिरोज आलम और सजीत कुमार मौजूद थे।