JAMSHEDPUR: मंगलवार की शाम को साकची स्थित धालभूम क्लब में राजस्थानी संस्कृति पर आधारित होली मेला अलबेला फागुन कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। यहां होली धमाल और डफ स्पर्धा में शहर के कलाकारों समेत चाकुलिया के श्याम युवा सत्संग समिति और कोलकाता के शेखावटी गु्रप के कलाकारों ने रंग जमाया। डफ की ताल और लोकगीतों पर लोग थिरके। यह आयोजन झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मलेन द्वारा किया गया। भारत माता की चित्र के साथ तिंरगा गुब्बारे आकाश में उड़ाकर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। होली के लोकगीतों और डफ की ताल पर राजस्थानी कलाकारों ने नृत्य धमाल किया। कलाकारों ने डफ की ताल, बांसुरी की सुरीली धुन और लोकगीतों से राजस्थानी संस्कृति के रंग प्रस्तुत किए। संचालन संयोजिका ममता मुरारका एवं सह संयोजिका संगीता मित्तल ने किया।
वेशभूषा की झांकी
भारत के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। महिलाओं के लिए रंग-बिरंगी चूडि़यों कि बिक्री सह मेहंदी का जमावड़ा लगा रहा। साथ में होली के कई रंगों से रंगा टैटू पेंट भी खास रहा। राजस्थानी, नार्थ इंडियन, साउथ इंडियन सहित कई प्रकार के व्यजंन का आनंद भी सबने उठाया।
इन्हें मिला सम्मान
मारवाड़ी समाज के 50 से अधिक गणमान्य लोगों को होली व्यंग्य के रूप में अलग-अलग उपाधि के साथ पगड़ी पहनाकर एवं मूंछ लगाकर सम्मानित किया गया। इनमें डीडीसी विश्वनाथ माहेश्वरी, प्रांतीय मारवाड़ी सम्मलेन के अध्यक्ष निर्मल काबरा, महासचिव सुरेश सोंथालिया, वरीय संयुक्त महामंत्री बजरंग लाल अग्रवाल, अरूण बांकरेवाल, संतोष अग्रवाल, भंवरलाल खंडेलवाल, ओमप्रकाश रिंगसिया, रमेश अग्रवाल, संतोष खेतान, इंदर अग्रवाल, संदीप मुरारका, अशोक गोयल, श्रवण देबुका, गोविंद दोदराजका, कैलाश अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, नरेश अग्रवाल, सुरेश अगीवाल, अनील मोदी, दीपक पारिख आदि शामिल थे।
निभाई सक्रिय भूमिका
आयोजन में रितु गढ़वाल, बबीता बांकरेवाल, सीमा अग्रवाल, सुनीता गढ़वाल, नीलम काबरा, सीमा जवानपुरिया, अनीता अग्रवाल, निशा नागेलिया, मधु शारदा, रीतु बगीवाल, सुमन गोयल, आरती विध्या, सुनीता अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल सरस्वती, कविता अग्रवाल समेत जज अमित कुमार पात्रो और सोनाली चटर्जी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।