फोटो : दैनिक जागरण आई नेक्स्ट
जमशेदपुर (ब्यूरो): आजसू छात्र संघ ने गरुवार को कोल्हान विश्वविद्यालय पर मनमानी का आरोप लगाते हुए शाखा कार्यलय में तालाबंदी कर दी। बता दें ति आजसू छात्र संघ कई दिनों से यूजी प्रथम वर्ष के छात्रों का पंजीयन तिथि बढ़ाने का मांग कर रहा है। इसी क्रम में वर्कर्स कॉलेज, एलबीएसएम कॉलेज, को-ऑपरेटिव कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज के माध्यम से ज्ञापन भेज कर विवि का ध्यान आकर्षित कराया था, लेकिन विश्वविद्यालय ने इस पर कोई संज्ञान नही लिया। आजसू छात्र संघ का कहना है कि हर महाविद्यालय में दर्जन भर छात्र पंजीयन का शुल्क देने के बाद भी पंजीयन से वंचित रह गए हैं। ज्ञात हो कि नामांकन से पूर्व ही पंजीयन का शुल्क और कागजात ऑनलाइन माध्यम से जमा ले लिए गए थे और विश्वविद्यालय के द्वारा यह तर्क दिया गया था कि एडमिशन के बाद छात्र कॉलेज नहीं आते हैं, इसलिए पंजीयन पहले ही करवा लिया जा रहा है, ताकि किसी भी छात्र का पंजीयन न छूटे।
नहीं बना एबीसी आईडी
हेमंत पाठक ने कहा कोल्हान विश्वविद्यालय ने पंजीयन की प्रक्रिया को बहुत जटिल कर दिया है। पूर्व में छात्रों से 250 रुपए का भुगतान पंजीयन के नाम पर करवा लिया गया था और अब फिर छात्रों से कागजात मांगे जा रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन पंजीयन का मतलब क्या है। कहा कि बहुत से छात्रों का एबीसी आईडी नहीं बन पाया, जिस कारण उनका पंजीयन नही हो पाया है। इसे देखते हुए आज कामेश्वर प्रसाद एवं राजेश महतो के नेतृत्व में शाखा कार्यालय में छात्रों के द्वारा तालाबंदी कर आंदोलन किया गया।
5 तक पेपर जमा करने को कहा
छात्र नेतओं ने कोल्हान विवि के कुलसचिव राजेंद्र भारती से टेलीफोनिक बात की तो उन्होंने 2 जनवरी से 5 जनवरी तक पंजीयन से जुड़े पेपर कॉलेज में जमा करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि वे प्रिंसिपल को बोल देंगे। कहा कि किसी भी छात्र का पंजीयन नहीं छूटेगा। इसके बाद छात्रों ने ताला खोला और शाखा कार्यालय के को ऑर्डिनेटर विनय कुमार और ऑपरेटर मिथुन महतो को कार्यालय के भीतर जाने दिया गया।
इनकी रही मौजूदगी
इस दौरान साहेब बगती, राजेश महतो, कुंदन यादव, तान्या सिंह, गुलशन आरा, गोपाल नायक, निशा परवीन, रिया शर्मा, चंचल कुमारी, माली कुमारी, नंदनी कुमारी, रूपा कुमारी, अनिता कुमारी, आशुतोष कुमार, हरप्रीत सिंह इत्यादि उपस्थित थे।