जमशेदपुर (ब्यूरो): बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट में 4 दिसंबर को नया मोटर लगाने का कार्य एवं 5 दिसंबर से फिल्टर प्लांट के निर्माण काम को शुरू न करने पर बागबेड़ा महानगर विकास समिति द्वारा 7 दिसंबर को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसे लेकर रविवार को सुबोध झा की अध्यक्षता में कॉलोनीवासियों की बैठक हुई।

की जाएगी तालाबंदी

बैठक में बागबेड़ा महानगर विकास समिति महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु सिंह, युवा मोर्चा के राहुल कुमार, यश अग्रहरि, मनोज तिवारी, सनी कुमार ने सडक़ पर उतरने के साथ ही कार्यपालक अभियंता के ऑफिस में तालाबंदी की भी बात कही। लोगों ने कहा कि तत्काल मोटर लगाकर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पानी की सप्लाई शुरू नहीं की जाती है और योजना की शुरुआत नहीं होती है, तो पहले चरण में उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा जाएगा। इसके एक सप्ताह के बाद कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में तालाबंदी की जाी और सभी फिल्टर प्लांट में जाकर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।

इनकी रही उपस्थिति

बैठक में शुभम सिंह, यश अग्रहरि, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु सिंह, मनोज तिवारी, राम नरेश ठाकुर, गौरव साहू, अमित दास, रोहित प्रसाद, अशोक राय साहिल चौधरी, यशु वर्मा, सनी कुमार, लकी कुमार, सुमित डांगी, अंशु, संदीप रोशन सिंह, अखिल कुमार, संजीव चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।

बागबेड़ा में पानी के लिए हाहाकार

बागबेड़ा कॉलोनी में पिछले तीन दिनों से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस का मोटर खराब होने के कारण जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। ऐसे में पूरे बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। जो लोग सिर्फ जलापूर्ति पर ही आश्रित हैं, उनकी परेशानी सबसे ज्यादा बढ़ गई है। उन्हें तो बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता की पहल पर पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने नया मोटर लगने तक अपने निजी टैंकर से नि:शुल्क पानी देने की घोषणा की है। रविवार से इसकी शुरूआत भी कर दी गई है। रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में पानी का वितरण किया गया। इस दौरान सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, झामुमो बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिन्हा, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।