जमशेदपुर (ब्यूरो): कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम में दलाली का आरोप लगा है। आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर और नर्स मरीजों को पहले से निर्धारित जगहों से ही मेडिकल उपकरण या दवा आदि खरीदने को कहते हैं। उन जगहों से मरीजों को ज्यादा पैसों का भुगतान करना होता है। भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि मानगो समता नगर की रहने वाली श्यामसुंदर देवी 13 नवंबर को अपने घर में गिर गई थीं। 14 नवंबर को परिजनों ने उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। भर्ती के तीन दिन बाद डॉक्टर उसे देखने आए और कहा कि ऑपरेशन होगा और पैर में प्लेट लगेगा। कुछ दिन बीत गए लेकिन किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया। इसके बाद महिला के पुत्र संतोष ठाकुर ने भाजपा नेता विकास सिंह को फोन किया। भाजपा नेता विकास सिंह अस्पताल पहुंचे और श्यामसुंदर देवी की हालत देख उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी से मदद करने की गुहार लगाई। डॉ नकुल चौधरी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ऑपरेशन कर दिया जाएगा।

रुपए खर्च करने में असर्मथा जताई

आरोप है कि दो दिन बाद डॉक्टर मरीज के पास पहुंचे और अपने प्राइवेट नर्सिंग होम में ऑपरेशन कराने को कहा। इसके लिए 60 हजार रुपयों की मांग की गई। श्यामसुंदर देवी के तीनों बेटे दिहाड़ी मजदूरी में काम करते हैं। उन्होंने 60 हजार रुपए देने में असमर्थता जताई। इसके बाद मौके पर मौजूद एक नर्स ने आकर मरीज के परिजनों से पैर में लगने वाला रॉड उसके द्वारा बताए गए व्यक्ति से खरीदने की सलाह दी। परिजनों ने जब नर्स द्वारा दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो उसने रॉड की कीमत 19000 रुपए बताई। काफी मिन्नतें करने पर उसने 17000 रुपए में देने की बात कही। इस बीच उन्हें साकची के एक मेडिकल दुकान का पता चला कि उस मेडिकल दुकान में रॉड की कीमत 7 हजार रुपए है, तो उन्होंने रॉड खरीद ली। मंगलवार के दिन ऑपरेशन की पूरी तैयारी कर ली। जब नर्स ने प्लेट लाने को कहा तो मेडिकल दुकान के स्टाफ को देखते ही नर्स भडक़ गई और कहा कि उसने जहां से कहा था वहां से रॉड नहीं लिए हो, ऑपरेशन नहीं होगा।

पूरी बात बताई

मामले की जानकारी मिलते ही विकास सिंह पहुंचे और अधीक्षक को पूरी बात बताई। विकास सिंह ने कहा कि अस्पताल दलालों का अड्डा बन गया है। दलाली के कारण एक महिला 24 दिन से दर्द से कराह रही है और उसके बच्चे काम में नहीं जा पा रहे हैं। परिजनों और विकास सिंह की बात सुनकर अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करने की बात कही। उन्होंने दो दिन के अंदर हर हाल में श्याम सुंदर देवी का ऑपरेशन करवाने की बात कही। विकास सिंह ने कहा कि ऑपरेशन नहीं हुआ तो अधीक्षक के कार्यालय के समीप परिजनों के साथ वे आमरण अनशन पर बैठेंगे। इस दौरान विकास सिंह, अर्जुन ठाकुर, संजय ठाकुर, संतोष ठाकुर, संदीप शर्मा, अजय लोहार, राम सिंह कुशवाहा, जीतू गुप्ता, राकेश चौबे सहित अन्य मौजूद थे।