-मानगो बवाल के दौरान कई दुकानों में हुई थी आगजनी, तोड़फोड़
-रिपोर्ट के बाद मिलेगा दुकानदारों को मुआवजा
JAMSHEDPUR: मानगो में हुए सांप्रदायिक बवाल में लूटी और जलाई गई दुकानों में नुकसान का आंकलन करने को डिप्टी कमिश्नर (डीसी) डॉ। अमिताभ कौशल ने एक कमेटी बना दी है। एडीएम बालकिशुन मुंडा की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी में जिला योजना अधिकारी बी अबरार, डीसीएलआर मनोज कुमार रंजन और वाणिज्य कर उपायुक्त केके मिश्रा को मेंबर बनाया गया है। कमेटी को फ्0 अगस्त तक जिला प्रशासन के पास अपनी रिपोर्ट सौंपनी है।
नुकसान का करेगी जांच
बवाल में डिमना रोड पर कई दुकानों को जला दिया गया था। लूटपाट भी हुई थी। मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई है। सिटी डीएसपी के पास फ्0 दुकानदारों और जिला प्रशासन के पास तीन दुकानदारों ने मुआवजे के लिए आवेदन किया है। डीसी ने एडीएम की अध्यक्षता में जो कमेटी बनाई है, वह इन आवेदनों की जांच करेगी। कमेटी देखेगी कि जो दुकानदार नुकसान का दावा कर रहे हैं उनकी दुकानों में वाकई नुकसान हुआ है या नहीं। अगर नुकसान हुआ है तो कितने का नुकसान हुआ है।
राज्य सरकार ने दिया मुआवजे का आदेश
राज्य सरकार की तरफ से बवाल में क्षतिग्रस्त दुकानों के मालिकों को मुआवजा देने का आदेश दिया गया है। इस आदेश के बाद जिला प्रशासन ने यह कमेटी तैयार की है। कमेटी फ्0 अगस्त तक अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद मुआवजे का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा। केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग और राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने भी जिला प्रशासन के साथ होने वाली बैठक में मुआवजे का मुद्दा उठाया था।