जमशेदपुर (ब्यूरो) : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के लोगों को नए साल में एक नया चार्ज देना पड़ेगा। नगर निगम द्वारा सॉलिड वेस्ट यूजर चार्ज लागू किया गया है। कचरा उठाव के लिए अब लोगों को भुगतान करना पड़ेगा। आदित्यपुर नगर निगम द्वारा बैठक के बाद इसे लागू करने की तैयारी थी, जिसे मंगलवार से लागू कर दिया गया है।

सॉलिड वेस्ट यूजर चार्ज का निर्धारण उपयोगकर्ता के मुताबिक किया गया है। इसके तहत क्षेत्र का दायरा कितना बड़ा है, वहां कितने लोग रहते हैं, अगर अपार्टमेंट है तो कितने फ्लैट हैं, उसके मुताबिक चार्ज का निर्धारण किया गया है। इसके तहत 30 स्क्वायर मीटर तक के मकान का चार्ज सबसे कम यानी 20 रुपए है तो अस्पताल, नर्सिंग होम आदि के लिए यह शुल्क सबसे ज्यादा यानी 20 हजार रुपए है।

मैरिज हॉल और उद्योगों को देना होगा शुल्क

इसी तरह शादी विवाह और उत्सव स्थल के लिए भी शुल्क का निर्धारण किया गया है। इसके लिए 3000 वर्ग मीटर वाले जगह के लिए 2500 रुपए और 3000 वर्ग मीटर से ज्यादा वाले जगह के लिए 50 हजार रुपए शुल्क का निर्धारण किया गया है। वहीं घरेलू और लघु उद्योग के लिए 500 रुपए, मध्यम उद्योग 2000 रुपए और बड़े उद्योग के लिए 5000 रुपए सॉलिड वेस्ट चार्ज का निर्धारण किया गया है।

यूजर चार्ज

आवासीय भवन

ईडब्ल्यूएस (30 स्क्वायर मीटर तक के मकान) - 20 रुपए

एलआईजी - 30 रुपए

एमआईजी - 50 रुपए

एचआईजी - 80 रुपए

अपार्टमेंट (प्रत्येक फ्लैट पर) - 80 रुपए

सोसायटी (प्रत्येक आवास पर) - 80 रुपए

दुकान

होलसेल दुकान - 1500 रुपए

मुख्य बाजार की दुकान - 1000 रुपए

मोहल्ले की दुकान - 250 रुपए

अन्य (किराना) दुकान - 150 रुपए

सब्जी एवं फल दुकान - 200 रुपए

चिकन-मटन-फिश दुकान - 250

गोदाम और कोल्ड स्टोरेज - 1500

होटल, गेस्ट हाउस, लॉज

10 कमरे तक - 1000 रुपये

11 से 20 कमरे तक - 1500 रुपए

21 से 30 कमरे तक - 2000 रुपए

31 से 50 कमरे तक - 5000 रुपए

50 कमरे से ऊपर - 10 हजार

5 स्टार और उसके ऊपर - 15000

कार्यालय

2 कमरे तक 10 मीटर स्क्वायर - 100

3-5 कमरे तक 25 मीटर स्क्वायर - 250

6 से 10 कमरे तक 50 मीटर स्क्वायर - 1000

11 से 20 कमरे तक 100 मीटर स्क्वायर - 1500

20 से ऊपर कमरे के लिए 100 मीटर स्क्वायर - 2500

अस्पताल, नर्सिंग होम, लैब आदि

बिना शेड का - 400

20 बड का - 5000

21 से 50 बेड - 10 हजार

50 से ऊपर - 20 हजार

स्कूल, कोचिंग

सरकारी - 200

गैर सरकारी - 1000

आवासीय 50 रूम तक - 2000

आवासीय 50 रुपए से अधिक - 5000